
महासमुंद : बस स्टैण्ड के पास मारपीट, 3 के खिलाफ FIR दर्ज
महासमुंद के बस स्टैण्ड के पास मारपीट करने के मामले में तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, महासमुंद निवासी वैभव शर्मा 13 सितम्बर को रात करीब 9 बजे अपने भाई करण शर्मा के दुकान बस स्टैण्ड के पास था, उसी समय सौरभ यादव, योगी चन्द्राकर, चंदन चन्द्राकर तीनों आये और करण शर्मा से किसी बात को लेकर वाद विवाद करने लगे. वैभव के समझाने पर वे तीनों बस स्टैण्ड पानी टंकी के पास सौरभ पान ठेला चले गये.
फिर वैभव अपने भाई करण शर्मा के साथ सौरभ पान ठेला के पास पहुंचा तो तीनों व्यक्ति अश्लील गाली गलौच कर हाथ मुक्का , लात घुसा से मारपीट किये. सौरभ यादव ने अपने हाथ मे रखे डंडा से वैभव के बाये हथेली के पास मारा.
ईलाज कराने के बाद वैभव ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आरोपी सौरभ यादव, चंदन चन्द्रा कर और योगी चन्द्रा कर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.