news-details

महासमुंद : चोरी की घटना से परेशान दुकानदार ने की कार्रवाई की मांग

महासमुंद थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करायी गई है. आरोप है कि अज्ञात चोरों ने कई बार चोरी की है.

कुणाल रंगारी पिता स्व. यशवंत रंगारी, निवासी महासमुंद ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि गुलशन चौक, वार्ड क्रमांक-07, अंबेडकर स्कूल के पास श्री आर. के. बोरवेल्स नाम से दुकान है. उसके दुकान में लगे एसी का आउटर एवं पाइप को अज्ञात व्यक्तियों ने अब तक कई बार चोरी कर ली है. हाल ही में यह घटना दूसरी-तीसरी बार पुन घटित हुई है. इसके अतिरिक्त आसपास के अन्य दुकानों से भी एसी के आउटर चोरी किए जाने की घटनाएँ लगातार हो रही है.

शिकायत में बताया गया है कि कुणाल के दुकान के पीछे नगर पालिका की खाली भूमि पड़ी हुई है, जहाँ प्राय: असामाजिक तत्व प्रतिदिन शाम के समय शराब एवं अन्य मादक पदार्थों का सेवन करते हुए इकट्ठा होते हैं. ऐसे ही असामाजिक तत्वों द्वारा इन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने की आशंका है.

कुणाल ने थाने में शिकायत दर्ज कर चोरी की घटनाओं को गंभीरता से संज्ञान में लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध शीघ्र उचित कार्यवाही करने की मांग की है. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 303(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें