
महासमुंद : नल का पानी गली में बहने की बात पर मारपीट
महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बम्हनी में नल का पानी गली में बहने की बात पर मारपीट करने की शिकायत के बाद पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
वार्ड नंबर 12 ग्राम बम्हनी निवासी कंचन जांगडे ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि उसके घर में सरकारी नल लगा है. जिसका पानी घर के सामने गली से निकलता है. 13 सितम्बर 2025 को शाम करीब 07 से 07:30 बजे पड़ोस के इंद्रा रात्रे अपने परिवार के साथ कंचन के घर आकर तुम अपने घर का पानी गली में निकालते हो आज के बाद तुम्हारे घर के पानी गली में नहीं निकलना चाहिये कहा.
कंचन के परिवार वाले गांव के सरपंच पति घनश्याम, अध्यक्ष गणेशु महिलांग को बुलाये थे. इंद्रा रात्रे अपने परिवार के साथ भानुप्रताप रात्रे एवं विनय ढीढी भी आ गये, जिसे गांव के लोग समझा रहे थे. इंद्रा रात्रे ने कंचन को अपशब्द गाली देकर हाथ से पत्थर उठाकर कंचन के बायें पैर में पटक दिया, जिससे उसे चोट लगी है एवं भानुप्रताप रात्रे हाथ मुक्का से पीठ को मारपीट किया. बीच बचाव करने कंचन के देवर कोमल जांगडे आया तो उसे विनय ढीढी दांत से दाहिना कमर के ऊपर भाग को काट दिया.
पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी इंद्रा रात्रे, विनय ढीढी और भानुप्रताप रात्रे के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.