
बागबहरा : भालू को कोल्डड्रिंक पिलाते हुए वीडियो वायरल, हिरासत में आरोपी
बागबहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चण्डीमाता मदिर के समीप अनैतिक रूप से वन्य प्राणी भालू के साथ छेड़छाड़ करते हुए कोल्डड्रिंक पिलाते हुए वीडियो वायरल करने के मामले में वन अपराध क्रमांक 19929/20 दिनांक 12-09-2025 दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध कर वीडियो वायरल करने वाले की पहचान करण धुरी वल्द रमेश धुरी निवासी ग्राम मूढ़ी, तखतपुर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
आरोपी को हिरासत में लेकर महासमुंद वनमण्डल की टीम पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,52,51 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अन्य सम्बंधित खबरें