news-details

महासमुंद : मुंह में कपड़ा ठूस की हत्या, सबुत छुपाने नहर में फेंकी लाश

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बेमचा में 11 सितम्बर को बडी नहर में तैरती हुई लाश मिली थी. मामले की जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

ग्राम कोटवार लक्ष्मी नारायण मानिकपुरी ने पुलिस को लाश मिलने की सुचना दी कि 11 सितम्बर 2025 को सुबह करीब 7 बजे ग्राम बेमचा के बड़ी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश पानी में तैर रही है. सूचना पर पुलिस मर्ग इंटीमेशन कायम कर मर्ग जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया.

जांच में पाया गया कि, अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 30-35 वर्ष की के मुंह में कपडे ठुसकर चेहरे, गले व गुप्तांग में वार कर चोट पहुँचाया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपियों ने साक्ष्य नष्ट करने के लिए शव को पानी में फेंक दिया.

मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 103(1)-BNS, 238-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें