news-details

CG : पुलिसकर्मी से मारपीट, वर्दी फाड़कर गाड़ी जलाने की धमकी देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार


रायपुर। राजधानी रायपुर में शराबियों का हुड़दंग सामने आया है। यहां सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे रहे शराबियों पर जब डायल 112 के जवान कार्रवाई करने पहुंचे, तो उल्टे शराबियों ने पुलिस पर ही रौब दिखाना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गयी, जब शराबियों ने पुलिस जवान के साथ अश्लील गाली गलौच करते हुए अपने पास रखें कटर को दिखाकर मारपीट करते हुए उसकी वर्दी फाड़ दी और पुलिस वैन का जलाने की धमकी दे डाली। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

 

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है। घटना अमलीडीह के जोसेफ कॉलोनी रोड पर घटित हुई। पुलिस जवान तुलेश मनहरे ने इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करायी है। उसने बताया कि वह डायल 112 में जुलाई 2023 से कार्यरत है। 11 सितंबर को 112 को इनपुट मिला कि कुछ लोग शराब भट्टी के पास सार्वजनिक जगह पर शराब पी रहे हैं। मौके पर डायल 112 के पुलिसकर्मी पहुंचे, तो वहां पर मौजूद 4 युवक शराब के नशे में पुलिस जवानों से ही विवाद करने लगे।

आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए पुलिस कर्मी के साथ धक्का मुक्की और मारपीट शुरू कर दी। पुलिस उन्हे रोकती इस दौरान उन्होने पुलिस जीप को जला देने की भी धमकी दे डाली। इसके बाद मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस कर्मियों ने आरोपियों को पकड़कर थाने लाया। पुलिस जवान की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी अरूण कुमार चौहान, राजेश यादव, राहुल दीवान उर्फ रामू और विन्द्र कुमार भगत के खिलाफ अपराध दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य सम्बंधित खबरें