news-details

राईस मिलर ने की किसान के साथ ठगी, 5 लाख देने के लिए लगवाए 2 साल तक चक्कर मगर फिर भी नहीं दी रकम.

खल्लारी थाने में एक किसान ने राईस मिल संचालक के ख़िलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने बताया है कि पीड़ित किसान कांतिलाल साहू निवासी ग्राम कन्हापुरी अपने खेती का उत्पादित धान जय हनुमान राईस मील कोसरंगी के बजरंग अग्रवाल को 21 अक्टूबर 2017  से  14 दिसंबर 2017 तक विक्रय किया था. जिसकी कुल रकम 22 लाख 24 हजार 826 रूपये हुई थी.  जिसमें से कांतिलाल साहू को दिनांक 16 दिसंबर 2017  से 6 फरवरी 2018  तक 16 लाख 98 हजार रूपये दिया गया. और  बाकि की राशि 5 लाख 26 हजार 800 रूपये ब्याज सहित लेना बचा रहा.

लेकिन  इसके 2 वर्षों तक मील के चक्कर काटने के बाद भी कांतिलाल को उसका बचा हुआ पैसा नहीं दिया गया. जबकि वह 50 से अधिक बार पैसे के लिये जा चुका है. जहाँ उसे बजरंग अग्रवाल द्वारा दुव्र्यवहार करके गाली देकर मरवा देने की धमकी दी जाती है. जिससे वह मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चूका है. इस मामले में पुलिस ने धारा 420-IPC के तहत बजरंग अग्रवाल पर अपराध पंजीबद्ध किया है.




अन्य सम्बंधित खबरें