news-details

गौठान ग्राम बम्हनी में कुक्कुट इकाई का किया गया वितरण

महासमुन्द 13 फरवरी 2020/पशुधन विकास विभाग द्वारा विकासखण्ड महासमुंद के गौठान ग्राम बम्हनी में बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत 11 अनुसूचित जनजाति महिला हितग्राहियों को बैकयार्ड कुक्कुट इकाई वितरण कर उन्हे लाभान्वित किया गया है। पशु चिकित्सा सेवाएं के उपसंचालक ने बताया कि प्रत्येक हितग्राही को बिना लिंग भेद के 28 दिवसीय 45 नग रंगीन चूजे एवं 16 किलोग्राम कुक्कुट खाद्यान्न वितरित किया गया। विभागीय व्यक्तिमूलक योजना के अंतर्गत बैकयार्ड कुक्कुट ईकाई की लागत राशि प्रति ईकाई तीन हजार रूपए है। इनमें 90 प्रतिषत राशि दो हजार सात सौ रूपए का शासकीय अनुदान दिया जाता है। शेष 10 प्रतिषत राशि तीन सौ रूपये हितग्राही का अंशदान रहता है। इस प्रकार प्रति हितग्राहियों को दो हजार सात सौ रूपए के मान से 11 हितग्राहियों को 29 हजार सात सौ रूपये का लाभ कुक्कुट इकाई के रूप में दिलाया गया है। लाभान्वित हितग्राहियों में श्रीमती रूपा ध्रुव, श्रीमती सुषीला, श्रीमती राही, श्रीमती रूखमणी, श्रीमती शांति, श्रीमती कमला, श्रीमती केजा, श्रीमती मंगतीन, श्रीमती द्रोपती, श्रीमती ममता एवं श्रीमती झामिन ध्रुव शामिल है।





अन्य सम्बंधित खबरें