
श्रम मित्र बनाने आवेदन आमंत्रित
छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ सरलता एवं सुगमता पूर्वक उपलब्ध करवाने तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए पंजीकृत श्रमिकों मे से श्रम मित्र का मनोनयन किया जाएगा।
जिले के प्रत्येक विकासखण्ड तथा नगर निगम के 12 वार्डो का 1 यूनिट और नगर पालिका परषिद, नगर पंचायत, जनपद पंचायत को 1-1 यूनिट मानकर प्रति यूनिट में 5-5 श्रम मित्र मनोनित किये जायेंगे जिनमे से 2 महिला श्रम मित्र का मनोनयन किया जाना है। जिसके लिए पंजीकृत श्रमिक, श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 8 में अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
अन्य सम्बंधित खबरें