news

श्रम मित्र बनाने आवेदन आमंत्रित

छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ सरलता एवं सुगमता पूर्वक उपलब्ध करवाने तथा योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए पंजीकृत श्रमिकों मे से श्रम मित्र का मनोनयन किया जाएगा।

जिले के प्रत्येक विकासखण्ड तथा नगर निगम के 12 वार्डो का 1 यूनिट और नगर पालिका परषिद, नगर पंचायत, जनपद पंचायत को 1-1 यूनिट मानकर प्रति यूनिट में 5-5 श्रम मित्र मनोनित किये जायेंगे जिनमे से 2 महिला श्रम मित्र का मनोनयन किया जाना है। जिसके लिए पंजीकृत श्रमिक, श्रम विभाग के स्थानीय कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर, संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 8 में अपना श्रमिक पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड के साथ कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।


अन्य सम्बंधित खबरें