news-details

पुलिस अधीक्षक ने बैठक लेकर नक्सल अभियान में अधिक सफलता पाने बनाई कार्ययोजना

पुलिस कप्तान भोजराम पटेल द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभाकक्ष में जिले में तैनात बीएसएफ, एसएसबी के सेनानी तथा पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों का बैठक लिया गया। बैठक में नक्सलियों के विरूद्ध संचालित अभियान में गति लाने उसे अधिक कारगर बनाने जिससे संचालित नक्सल अभियान में अधिक सफलता प्राप्त हो सके कार्ययोजना बनाया गया।

बीएसएफ कैम्पों की आवश्यकता कठिनाईयों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेकर इनके निराकरण हेतु संबंधितों को निर्देशित किए, इसके अतिरिक्त कैम्पों के रि-डिप्लाँयमेंट एवं स्वीकृत नवीन कैम्पों की स्थापना, रावघाट प्रोजेक्ट के अंतर्गत रेल्वे लाईन/पुल-पुलिया तथा सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा के संबंध में चर्चा किया गया। बैठक में मयंक उपाध्याय सेनानी 167 वीं वाहिनी बीएसएफ दुर्गूकोंदल, बी. मधुसुदन राव सेनानी 28 वीं वाहिनी एसएसबी अंतागढ़, सुरेश कुमार टूआईसी 4 वीं वाहिनी बीएसएफ कोयलीबेड़ा, प्रवीण सिंह चैहान डीसी 82 वीं वाहिनी बीएसएफ मुल्ला, स्वरूप साहा टूआईसी 17 वीं वाहिनी बीएसएफ अंतागढ, करणजीत सिंग टूआईसी 53 वीं वाहिनी बीएसएफ सरगीपाल, अभिनव सिंग टूआईसी 193 वीं वाहिनी बीएसएफ दण्डकवन, हरबन्स सिंह टूआईसी 157 वीं वाहिनी बीएसएफ पखांजूर, आरजेएस कपुर डीसी 132 वीं वाहिनी बीएसएफ बांदे, गौतम सागर डीसी, पीवी. समी टूआईसी 33 वीं वाहिनी एसएसबी केंवटी, कीर्तन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर, मयंक तिवारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पखांजूर, मो. तस्लीम आरिफ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कांकेर, कौशलेन्द्र पटेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंतागढ़ एवं अंदरूनी थाना क्षेत्र के थाना/चौकी प्रभारी, पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।




अन्य सम्बंधित खबरें