news-details

खुद को पुलिस बताकर रास्ता रोककर किया मारपीट, लुटे पैसे व मोबाइल, मामला दर्ज.

ग्राम बरबसपुर निवासी प्रदीप  ने सरायपाली पुलिस में रास्ता रोक मारपीट किये जाने पर मामला दर्ज कराया है. रिपोर्ट के अनुसार 21 मार्च को प्रदीप अपने गांव के रिश्ते के चाचा रामलाल सांडे के साथ अपने मोटर सायकल फैशन प्रो क्र. CG 06 G 6596 में सरायपाली आ रहा था. इस दौरान जब वह पठानिया ढाबा के पास पहुंचा तो सरायपाली की ओर से एक बिना नंबर CD डीलक्स मोटर सायकल से तीन व्यक्ति आये और उसके मोटर सायकल के सामने अपने मोटर सायकल को टीकाकर मेरा रास्ता रोक दिये.

और उसे अपने आप को पुलिस के आदमी बताते हुए आज गाड़ी मोटर बंद है तुम लोग क्यों आ रहे हो कहकर उसे एवं उसके चाचा को लात से तथा हाथ थप्पड़ से मारपीट किये. एवं उनमे से एक व्यक्ति प्रदीप के  मोटर सायकल का चाबी निकाल लिया तथा दूसरा व्यक्ति शर्ट के जेब में रखे मोबाइल एवं उसके साथ रखे 500- 500 रूपये के 10 नोट कुल 5000 रूपये को निकाल लिया एवं तिसरा व्यक्ति पैंट के जेब को चेक कर रहा था जिसमें कुछ नहीं मिला.

तथा दोनों से गाली गलौच करते हुए थाना में आकर गाड़ी ले जाना बोलकर मेरा मोटर सायकल को लेकर भाग गये. उसके दोनों पठानिया ढाबा के आसपास आकर पुछताछ किये तो पता चला कि उक्त तीनों लड़के बाजारपारा सरायपाली के आकाश यादव, संजय महानंद एवं विशाल सोना है जो उनके साथ मारपीट कर मोबाइल,  पैसा,  मोटर सायकल को लूटकर भाग गये. मामले में सरायपाली पुलिस ने  संजय महानंद , विशाल सोना व  आकाश यादव  के विरुद्ध धारा  34-IPC, 341-IPC, 394-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें