news-details

पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने के लिए शिक्षकों द्वारा ली जा रही है ऑनलाइन क्लास

महासमुंद 21 मई 2020/ जिले के सरायपाली विकासखंड में पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम के विकासखंड प्रभारी  श्री आई.पी.कश्यप के निर्देशन एवं नोडल अधिकारी श्री अनिल कुमार प्रधान तथा सहायक नोडल अधिकारी श्री यशवंत कुमार चैधरी के द्वारा इसका लाभ लेने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। स्कूल शिक्षा विभाग की ऑनलाइन शिक्षा पोर्टल सीजीस्कूल डाट इन अंतर्गत पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम में विद्यार्थियों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने का एक सशक्त माध्यम के रूप में कार्य कर रहा है, जहां बच्चे अपनी रुचि के साथ-साथ आनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं। वहीं शिक्षकों के लिए भी एक नया अवसर है कि इस लाकडाउन ग्रीष्मावकाश काल में भी बच्चों के लिए पीपीटी स्लाइड आदि बनाकर डिजीटल प्लेटफार्म से जुड़कर प्रभावी रूप से शिक्षण करने और बच्चों के साथ घुल-मिलकर सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा हैं।

शिक्षकों द्वारा सीखने की प्रक्रिया को सहज और आकर्षक बनाया जा सके इस दिशा में सतत् कार्य योजना बना रहे हैं। सीमित समय में अवधारणा स्पष्टता, समझ शक्ति के विकास करने एवं परस्पर संवाद बना रहे इसके लिए शिक्षकों के साथ पढई तुंहर दुआर कार्यक्रम की टीम काफी प्रयासरत हैं। इसके साथ ही साथ विद्यार्थियों के समस्या, शंका समाधान भी किया जा रहा हंै, जिससे विषय वस्तु में अवरोध को दूर किया जा सके और आगे बढ़ने में सहयोग मिल सके। इस कार्यक्रम में ग्रामीण अंचल के बच्चों की सहभागिता बढ़ रही है। शिक्षकों द्वारा दिए गए गृह कार्य असाइनमेंट पूरा कर विद्यार्थी अपने शिक्षकों तक आनलाईन पहुंचा रहे हैं, जिस पर शिक्षक अपनी अभिमत सुधारात्मक टीप के साथ दे रहे हैं।

बताया गया कि बच्चों को लाभ दिलाने के उद्देश्य से आनलाइन क्लास लेने का सिलसिला जारी है, जिसमें स्कूल के शिक्षक चन्द्रभानू पटेल के द्वारा सामाजिक विज्ञान एवं अंग्रेजी की विभिन्न टापिक्स पर नियमित कक्षाएं ले रहे हैं वहीं अनुसूया के द्वारा पर्यावरण अध्ययन, माधव प्रसाद पंडा द्वारा विज्ञान विषय एवं चंद्रशेखर पटेल द्वारा गणित साथ ही तेजकुमारी भोई अंग्रेजी ,यशवंत चैधरी द्वारा विज्ञान एवं नैतिक शिक्षा ,दया नायक द्वारा गणित, शशिभूषण रावल सामजिक विज्ञान ,हेमसागर चैहान द्वारा विज्ञान,संदीप कुमार भोई द्वारा विज्ञान विषय एवं सविता पटेल द्वारा गणित विषय के टापिक्स पर ज्ञानवर्धक आनलाइन क्लास लिया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला प्रभारी डॉ.जया भारती चन्द्राकर ,जिला शिक्षा अधिकारी राबर्ट मिंज, सहायक संचालक सतीश नायर एवं हिमांशु भारतीय, एपीसी पी.सी. पुरोहित, जिला नोडल अधिकारी विवेक कुमार वर्मा के सहयोग एवं मार्गदर्शन में प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।





अन्य सम्बंधित खबरें