news-details

छत्तीसगढ़ में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि, मेडिकल बुलेटिन और ट्वीटर में जिले में मरीजों की संख्या को लेकर भ्रम की स्थिति.

छत्तीसगढ़ में आज 40 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है. जिसके लिए मेडिकल बुलेटिन भी जारी कर दिया गया जिसमे   जिला कोरबा से 12, कवर्धा से 05, बालोद से 04, बलौदाबाजार से 04, कांकेर से 04, गरियाबंद से 03,  राजनांदगांव से 02,  दुर्ग से 02,  रायगढ़ से 01,  बिलासपुर से 01, बेमेतरा से 01 एवं बलरामपुर से 01 हैं.

राज्य में कोरोना प्रभावित कुल 110 सक्रिय मरीज हैं. वहीं राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 171 हो गए हैं. जिसमें कि 62 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों में हैं.

वहीँ छत्तीसगढ़ स्वास्थ विभाग के ट्विटर से जो पोस्ट किया गया, उसके अनुसार राज्य में आज 40 नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है. जिला कोरबा में 12, बलौदाबाजार से 06, कवर्धा में 05, बालोद व कांकेर में 4-4, गरियाबंद में 03, राजनांदगांव में 2 तथा जांजगीर, बिलासपुर, बेमेतरा व बलरामपुर में1-1मरीज मिले हैं. कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 110  बताई गई है.

दुर्ग जिले से 2 पॉजिटिव केस की जानकारी को भ्रम की स्थिति होने के कारण बताया जा रहा है, बताया जा रहा है कि बालौदाबाजार जिले के अंतर्गत दुरुग नाम से एक गाँव है जिसमें दो पॉजिटिव केस पाये गये हैं. 3 पलारी 2 बिलाईगढ़ और 1 प्रकरण बलौदाबाजार विकासखण्ड से हैं. बलौदाबाजार प्रशासन ने भी अपने जिले में आज 6 कोरोना पाजिटिव पाए जाने की पुष्टि की है जिसके बाद आज दुर्ग से एक भी कोरोना के मरीज नहीं पाए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है.

 




अन्य सम्बंधित खबरें