news-details

बसना : नकली नोट छापने व खपाने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 04 आरोपी गिरफ्तार, छ0ग0, ओडिशा, मध्य प्रदेश राज्य में नकली नोट खपाने का करते थे कार्य.

पुलिस अधीक्षक प्रफुलल कुमार ठाकुर को विगत दिनों से सूचना मिल रही थी कि बसना क्षेत्रांतर्गत नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है. व भीड़-भाड़ वाले स्थानो में नकली नोटो को खपाने का प्रयास कर रहे है. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बसना की टीम को नकली नोट छापने/खपाने वालो का पता तलाश कर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था.

जिसपर थाना प्रभारी बसना द्वारा क्षेंत्र में मुखबीर व गुप्तचर लगाकर नकली नोट छापने/खपाने वालो गिरोह की तलाश कर रही थी कि दिनांक 28.06.2020 को मुखबीर से सूचना मिली ग्राम भवंरपुर रोड़ पर कुछ संदिग्घ अवस्था में लोग घुम रहे है. जिनके पास बहुत सारे पैसे है और वे लोग बड़ी नोट को छोटी नोट बदलने का प्रयास में ग्राहक तलाश कर रहे है.

सूचना पर तत्काल थाना बसना स्टाफ भवंरपुर पहुचकर संदिग्ध लोगो पता तलाश में जुट गई. पुलिस टीम ग्राम भवंरपुर के आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध लोगा को ढूंढ रही थी. तब मुखबीर से पता चला उन लोगो को ग्राम धानापाली के पास देखा गया है.

पुलिस टीम त्वरिक कार्यवाही करते हुये ग्राम धानापाली पहुची जहाँ संदिग्ध लोग अलग-अलग घुमकर नकली नोट खपाने का प्रयास में थें. ग्राम धानापाली के आगे बसना रोड पर एक लाल रंग की मोटर सायकल बिना नंबर वाली बजाज प्लेटिना एवं एक बिना नंबर वाली स्लेटी कलर एक्टीवा में दो व्यक्ति बैठे मिले.

जिसे पूछताछ करने पर प्लेटीना सवार व्यक्ति ने अपना नाम जयंत यादव पिता राकेश यादव उम्र 36 साल निवासी टेमरी थाना सांकरा जिला महासमुंद तथा एक्टीवा स्कुटी में सवार व्यक्ति ने अपना नाम बिसीकेशन प्रधान पिता दिवाकर प्रधान उम्र 60 साल साकिन कुरलुपाली थाना झारबंद जिला बरगढ उडिसा का रहने वाला बताया.

जिनसे बारिकी से पूछताछ करने पर नकल नोट खपाने हेतु ग्राहक तलाश करना बातया. जयंत यादव ने बताया कि तीन चार माह पूर्व से साथी बिसीकेशन प्रधान के साथ मिलकर ग्राम मुनेकेल (उडिसा) निवासी सतपथी साहू के द्वारा प्रींटर फोटोकापी मशीन से किया गया 200 रूपये के नकली नोट की छपाई किये, नकली नोट को खपाने/खपाने के लिए 7500 रूपये के नकली नोट देना एवं नकली नोट छपाने के प्रींटर मशीन सामग्री को सतपथी साहू के पास होना बताते जयंत यादव द्वारा अपने पास रखे 200 रूपये के नकली नोट 20,000 रूपये को अपने पास एवं वाहन के डिक्की में 40,000 रूपये रखना बताया एवं बिसीकेशन ने अपने स्कुटी वाहन के डिक्की में 200 रूपये के नकली नोट 15,000 रूपये नकली नोट को रखना बताया एवं अपने अपने दोपहिया वाहन से नकली नोट को चलाने एवं खपाने ग्राहक तलाश करते ग्राम धानापाली आना बताया.

आरोपी जयंत कुमार यादव अपने पास रखे नकली नोट पेश करने पर 200 रूपये के कुल 300 नकली नोट सिरीज क्र0 7BV 094006 कुल 60,000 रूपये नकली नोट एक बिना नंबर बजाज कंपनी का प्लेटीना मोटर सायकल पुरानी इस्तेमाली किमती करीब 30,000 रूपये, एक नग जीवो कंपनी को कीपैड मोबाईल किमती 1000 रूपये , आरोपी बिसीकेशन के पेश करने पर 200 रूपये के कुल 75 नग नकली नोट प्रत्येक नोट में सिरीज क्र0 7BV 094006 कुल 15,000 रूपये, एक बिना नंबर वाली एक्टीवा पुरानी ईस्तेमाली किमती करीब 20,000 रूपये, एक नग मोईक्रोमेक्श मोबाईल कीमती 1000 को जप्त कर किया तथा पुलिस की टीम थाना पाईकमाल उडिसा पहुंचकर थाना पाईकमाल के स्टाफ को साथ लेकर ग्राम मुनेकेल जाकर आरोपी सतपथी साहू को तलाश कर पता किया गया जो वह अपने साथी प्रदीप धुर्वा के साथ मोटर सायकल सुपर स्प्लेंडर क्रं0 OD 17 P 3422 मिले.

जिनसे पूछताछ किया गया जो वह बताये कि जयंत यादव , बिसीकेशन एवं प्रदीप धुर्वा को 200 रूपये के नकली नोट बजार में चलाने खपाने हेतु देना एवं अपने घर में छिपाकर रखना बताया कि आरोपी सतपथी साहू पिता मोहन लाल साहू उम्र 45 साल साकिन मुनेकेल थाना पाईकमाल जिला बरगढ उडिसा के यहा एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले के नेत्त्व में रेड किया गया जो पुलिस को देखकर एयर पिस्टल दिखाकर भागने का प्रयास किया. जिसें टीम द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया.

जिसके द्वारा मौके पर पेश करने पर 200 रूपये के कुल 450 नग नकली नोट सिरीज क्र0 7BV 094006 लिखा कुल 90,000 रूपये नकली नोट तथा एक नोकिया कंपनी का कीपैड मोबोईल किमती 1000 रूपये, 1 बंडल सफेद पेपर खुला हुआ, एक नग इप्सन कंपनी का कलर प्रींटर 360 माडल मशीन को पेश करने पर जप्त किया गया.

आरोपी प्रदीप धुर्वा पिता दहित धुर्वा उम्र 35 साल निवासी पुरेना थाना पाईकमाल उडिसा के पेश करने पर 200 रूपये के नकली नोट कुल 50 नग कुल 5000 रूपये नकली नोट प्रत्येक में सिरीज क्र0 7BV 094006 पेश करने पर जप्त किया गया.

आरोपीगण के कब्जे कुल 200 रूपयें के कीमती कुल 1,75,000 रूपये नकली नोट तथा वाहन, प्रींटर, मोबाईल, कुल किमती 71,000 रूपये जुमला किमती 2,46,000 रूपये को जप्त किया गया। उपरोक्त समस्त आरोपियों को धारा 489क,ग,घ,ड़ 34 भादवि0, का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है.

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना वीणा यादव, उनि0 लक्ष्लीनारायण साहू सउनि. दूलार सिंह यादव एवं स्टाफ द्वारा की गई है.




अन्य सम्बंधित खबरें