news-details

कृषि सुधार विधेयक से 70 वर्षो से हो रहे अन्याय से मुक्त हुए किसान : रमेश पटेल

मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि सुधार विधेयक पिछले 70 वर्षो से हो रहे अन्याय से किसानों को मुक्त किया है। नई कृषि सुधारों ने देश के हर किसानों को अपनी फसल बेचने की आजादी दी है कि वो किसी को भी, कहीं पर भी अपनी फसल अपनी शर्तो पर बेच सकता है‌ जिससे किसान और ग्राहक के बीच आने वाले बिचौलियों की खात्मा होगी उक्त बातें भाजयुमो युवा मोर्चा के युवा नेता और आम नागरिक मंच के अध्यक्ष रमेश पटेल ने कही है।

उन्होंने कहा है कि दशकों तक हमारे किसान कई प्रकार के बंधनों में जकड़े हुए थे और उन्हें बिचौलियों का सामना करना पड़ता था। संसद में पारित ऐतिहासिक विधेयकों से अन्नदाताओं को इन सबसे आजादी मिली है।साथ ही किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों को बल मिलेगा।

पटेल ने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि झूठ बोलना और भ्रम फैलाना सदैव कांग्रेस की संस्कृति रही है। CAA का विरोध कर बोला नागरिकता छीनी जा रही है जबकि किसी की नागरिकता नहीं छिनी गई। 370 हटने पर कहा कश्मीर में खून की होली बहेगी-नहीं बही। राफेल पर भ्रम फैलाया और अब कृषि बिल पर भ्रामक तथ्यों के आधार पर किसानों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है।




अन्य सम्बंधित खबरें