news-details

लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने के मामले में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर...

रायपुर : देश में लॉकडाउन के दौरान लौटे प्रवासी श्रमिकों को सुविधाएं देने के मामले में छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर राज्य में प्रवासी श्रमिकों को कई प्रकार की सुविधा देने के लिए तेजी से कदम उठाए गए. और अनेक श्रमिक हितैषी निर्णय लिए गए.

इंटरफेरेंशियल सर्वे स्टेटिक्स एण्ड रिसर्च फाउंडेशन ने देश के छह प्रमुख प्रवासी श्रमिकों की वापसी वाले राज्यों का सर्वे किया. जिसके तहत छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सर्वे किया गया. जो कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों को आजीविका, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित विभिन्न बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई.

जिसमें छत्तीसगढ़ में शत-प्रतिशत प्रवासी श्रमिकों को क्वारेंटाईन से लेकर बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराई गई. बता दें कि ये सर्वे बिलासपुर, दंतेवाड़ा, जशपुर, महासमुंद और राजनांदगांव की 99 ग्राम पंचायतों में किया गया. जिसमें 5 सौ से अधिक प्रवासी श्रमिकों को शामिल किया गया है. सभी ग्राम पंचायतों में 30 जून से 28 जुलाई के बीच सर्वेक्षण किया गया. जिसमें छत्तीसगढ़ पहले स्थान पर रहा.





अन्य सम्बंधित खबरें