news-details

महासमुंद : सुनीता को मिली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की राशि

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत स्व. तुलाराम ओंगरे की पत्नी श्रीमती सुनीता ओगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया। महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड ग्रामीण बैंक शाखा कोमाखान द्वारा दावा राशि का भुगतान किया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मार्च 2020 को दोनों अपने किसी काम से ग्राम भिलई दादर से बागबाहरा जा रहे थे । बागबाहरा के पास एक सड़क दुर्घटना में तुलाराम की मृत्यु हो गई। उनकी पत्नी भी घायल हुई थी जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लंबे समय बाद अस्पताल से छुट्टी मिली। उसके बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दावा प्रस्तुत किया गया। मृतक के पत्नी सुनीता ओंगरे को दावा राशि रूपए 2,00,000/- भुगतान किया गया।

मालूम हो कि इस स्कीम के तहत बीमा लेने वाले की एक्सीडेंट में मौत होने या पूरी तरह से अपंग होने पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा मिलता है। स्थायी रूप से आंशिक अपंग होने पर 1 लाख रुपये का कवर मिलता है। 18 से 70 साल तक की उम्र के भारतीय (पीएमएसबीवाय) इस योजना का लाभ ले सकते हैं. इस स्कीम का सालाना प्रीमियम महज 12 रुपये है।




अन्य सम्बंधित खबरें