news-details

घर पर अकेली नाबालिक से जबरजस्ती करने वाला 35 वर्षीय युवक पुलिस के हिरासत में...थाली से मारकर बचाई आबरू..

घरघोड़ा पुलिस द्वारा आज नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।जानकारी के अनुसार 12 जनवरी के शाम 05 बजे बालिका घर में अकेली किचन में खाना बना रही थी, उसके माता पिता काम पर गये थे । उसी समय घर के अंदर कुधरी जामपाली का रामसिंह घुस आया और गंदी नियत से बालिका को पीछे से पकड लिया । बालिका उसे बर्तन (थाली) से मारी और जोर- जोर से चिल्लाने लगी तो रामसिंह घर से भागा ।

घटना की रिपोर्ट पर थाना घरघोड़ा में उपरोक्त अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया था । आरोपी अपराध कायमी बाद से पुलिस से लुक छिप रहा था जिसे आज थााना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक अमित सिंह की मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार किया गया है ।आरोपी रामसिंह यादव पिता स्व. फिरन साय यादव उम्र 35 वर्ष निवासी कुधरी जापाली थाना घरघोड़ा के गिरफ्तारी की सूचना उसके परिजनों को देकर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है


अन्य सम्बंधित खबरें