news-details

सरायपाली : भाजपा के संबित पात्रा, जेपी नड्डा व स्मृति ईरानी पर कांग्रेसियों ने की कार्यवाही की मांग

सरायपाली भाजपा के प्रवक्ता संबीत पात्रा, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यूज साझा कर देश में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का प्रयास करने का आरोप है। इसके खिलाफ सरायपाली ग्रामीण कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। सरायपाली ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल ने कहा कि करोना महामारी के दौर में बीजेपी अपनी असफलता और नाकामी को छुपाने के लिए इस प्रकार घृणित कार्य कर रही है। इस प्रकार के झूठे मनगढ़ंत आरोप अपने अधिकृत ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस और कांग्रेसी नेता, नेतृत्व को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। इसका हम विरोध करते हैं। कांग्रेस नेताओं ने एफआईआर दर्ज करवाने सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव को आवेदन सौंपा गया। इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पटेल, संजय चौधरी, सुरेश पटेल, राजेश आदि उपस्थित थे।

थाने में दिया आवेदन

महासमुंद. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीएल संतोष, स्मृति ईरानी सहित राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड में फेक न्यूज साझा कर देश में सम्प्रदायिकता व हिंसा फैलाने का प्रयास करने का आरोप है। जिसके खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उक्त पदाधिकारियों के विरूद्ध महासमुंद थाने में शिकायत की।




अन्य सम्बंधित खबरें