news-details

43 ग्रामीण बैंकों के 10293 पदों पर शुरू हुई आवेदन की प्रक्रिया, ऐसे करें अप्लाई.

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (आईबीपीएस) ने आरआरबी ऑफिसर (स्केल 1, 2, 3) और ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। 8 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया के जरिए उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 43 ग्रामीण बैंकों के 10,293 पदों पर आवेदकों की नियुक्तियां की जाएगी।

पंजीकरण प्रक्रिया केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगी और जहां कहीं लागू हो, प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा दोनों के लिए एक ही पंजीकरण होगा।

आवेदन शुल्क और चयन प्रक्रिया

-आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी/ईडब्लूएस वर्ग के लिए 850 रुपये है। एससी, एसटी, पीडब्लूडी वर्ग के लिए 175 रुपये है।

-चयन प्रक्रिया आईबीपीएस आरआरबी एक्स नोटिफिकेशन 2021 के मुताबिक उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

कैसे करें अप्लाई?

-सबसे पहले ibps.in पर जाएं।

-यहां आपको होमपेज पर CRP RRBs सेक्शन दिखेगा। जिसपर आपको विजिट करना है।

-यहां आपको अप्लाई करने के लिए एक लिंक मिलेगा। जिसपर जाकर आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

-आवेदन की शुरुआत करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन की सारी जानकारी पढ़ लें।

 

IBPS RRB X 2021: आवेदन से लेकर परीक्षा तक की तारीखें

-ऑनलाइन आवेदन 08 जून 2021 से शुरू होगी।

- ऑनलाइन आवेदन आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।

-आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 28 जून 2021 है।

-आईबीपीएस आरआरबी 2021 पंजीकरण की अंतिम तिथि- 26 जून 2021

- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करने की तारीख -09 जुलाई 2021

- प्री-एग्जाम ट्रेनिंग का आयोजन- 19 जुलाई से 25 जुलाई 2021

-आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क एडमिट कार्ड और आईबीपीएस आरआरबी पीओ एडमिट कार्ड- जुलाई/अगस्त, 2021

-आईबीपीएस कैलेंडर के अनुसार, पीओ और क्लर्क पदों के लिए आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2021 ऑनलाइन मोड में 01 अगस्त, 07 अगस्त, 08 अगस्त, 14 अगस्त और 21 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली है।

- आईबीपीएस आरआरबी परिणाम दिनांक 2021- सितंबर 2021

- प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। आईबीपीएस आरआरबी पीओ मेन्स परीक्षा 25 सितंबर को आयोजित की जाएगी जबकि आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क मेन्स 03 अक्टूबर 2021 को। चयन अधिकारी 2 और 3 पद एकल परीक्षा के माध्यम से किए जाएंगे जो 25 सितंबर 2021 को निर्धारित है।

- ग्रुप "ए" की भर्ती के लिए साक्षात्कार "- इसी प्रक्रिया के तहत अधिकारियों (स्केल- I, II और III) को नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों द्वारा नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से उचित प्राधिकारी के परामर्श से नवंबर 2021 के महीने में अस्थायी रूप से समन्वयित किया जाएगा।

BPS RRB 2021 वैकेंसी डिटेल 1-ऑफिस असिस्टेंट वैकेंसी- 5134 पद 2-ऑफिसर स्केल- I (असिस्टेंट मैनेजर) - 4206 3-ऑफिसर स्केल- II - 1060 अधिकारी स्केल- II (सामान्य बैंकिंग अधिकारी (प्रबंधक) अधिकारी स्केल- II (सूचना प्रौद्योगिकी अधिकारी) (चार्टर्ड एकाउंटेंट) अधिकारी स्केल- II (कानून अधिकारी) अधिकारी स्केल- II (ट्रेजरी मैनेजर) अधिकारी स्केल- II (विपणन अधिकारी) अधिकारी स्केल- II (कृषि अधिकारी) 4-ऑफिसर स्केल - III – 156





अन्य सम्बंधित खबरें