news-details

कांकेर : कार को पीछे से मारी ठोकर, क्षतिग्रस्त होने पर मामला दर्ज

अन्नपूर्णा ध्रुव उम्र 42 वर्ष कुम्हारपारा विश्रामपुरी निवासी ने पुलिस को बताया कि वह  शासकीय हाई स्कूल सलना मे शिक्षक के पद पर पदस्थ है, जो 09 जून 21 को अपने बच्चो एंव ड्रायवर के साथ अपनी कार क्रंमाक सीजी 17 के.एच. 5117 मे सवार होकर अपने घर विश्रामपुरी जा रही थी.

कार को ड्रायवर सदाराम चक्रधारी चला रहा था, इस दौरान लगभग 01.30 बजे नेशनल हाईवे रोड 30 मे ज्ञानी ढाबा चौक कांकेर के पास पीछे से आ रही सियाज कार क्रंमाक सीजी 04 एल.एम. 9003 का चालक अपनी कार को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाकर अन्नपूर्णा कार को पीछे से ठोकर मारकर एक्सीडेन्ट कर दिया. जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. एक्सीडेन्ट से कार में बैठे लोगो को कोई चोट नही आई है. मामले की शिकायत पर पुलिस ने सियाज कार क्र. CG04LM9003 एक चालक के विरुद्ध धारा 279-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें