news-details

महासमुन्द: दो दिवस के भीतर जिले के तीन शहरी क्षेत्र में शत्-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य, कार्ययोजना बनाकर कर करें काम: कलेक्टर सिंह

शहरी क्षेत्रों में सौ फीसदी टीकाकरण होगा तो ग्रामीण क्षेत्र भी सुरक्षित होंगे

महासमुन्द: जिले के नगरीय क्षेत्र सरायपाली और पिथौरा के शत्-प्रतिशत् लोगों को कोविड टीका लगा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने महासमुन्द, बसना, बागबाहरा और तुमगाॅव शहरी क्षेत्र के शत्-प्रतिशत पात्र लोगों को भी जल्द से जल्द वैक्सीन लगें, इसकी कार्ययोजना बनायी जाए। कलेक्टर सिंह ने संयुक्त कलेक्टर सुनील कुमार चंद्रवंशी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी ए.के. हालदार को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा इसके लिए जल्द योजना बनाकर दो दिवस के भीतर तीन शहरी क्षेत्रों बागबाहरा, बसना और तुमगाॅव में शत्-प्रतिशत टीकाकरण हो जाए यह सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने आज की समय-सीमा की बैठक में कहा कि शहरी क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव अधिक होता है। ग्रामीण और आस-पास के लोग व्यापार, व्यवसाय तथा विभिन्न जरूरी आवश्यकताओं के लिए शहर की ओर रूख करते है। इसलिए शहरी क्षेत्र के सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका लगे ताकि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोग जिन्हें टीेका नहीं लगा है, उनका स्वास्थ्य सुरक्षित रहें। ताकि वे अपने परिजनों और आस-पास के लोगों को संक्रमित होने से बचा सकें। सहायक टीकाकरण अधिकारी डाॅ मुकुन्द राव ने बताया कि महासमुन्द में 18,939 पात्र लोगों को, तुमगाॅव शहरी क्षेत्र में 816 पात्र लोगों को, बागबाहरा शहर में 2,218 और बसना नगरीय क्षेत्र में 1,131 लोग टीकाकरण के लिए शेष है। टीकाकरण कराने के लिए लोगों को विभिन्न प्रचार माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है। डोर-टू-डोर जाकर भी लोगों को समझाया जा रहा है।

जिले में अब तक 4,33,792 लोगों को पहला टीका लग गया है। इसमें स्वास्थ्य कर्मी 8835, फ्रंटलाईन वर्कर 5900 लोगों को शुरूआती चरण में टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार 18-44 उम्र के 1,56,864, वहीं 45-59 उम्र के 1,46,509 हितग्राहियों को कोविड की डोज दी गयी। इसी तरह 60 उम्र से अधिक 1,08,657 पात्र व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की पहली डोज दी गयी। इसी प्रकार 1,06,937 लोगों को कोरोना की द्वितीय डोज दी जा चुकी है। द्वितीय डोज में स्वास्थ्य कर्मी 7487, फ्रंटलाईन वर्कर 4712 को लगी है। इसी प्रकार 18-44 वर्ष के 2945 लोगों को, 45-59 उम्र के 48,264 हितग्राहियों को और 60 वर्ष से अधिक उम्र के 43,529 व्यक्तियों को कोविड की दूसरी खुराक दी गयी है।




अन्य सम्बंधित खबरें