news-details

प्रशिक्षण अधिकारी पदोन्नति से वंचित...नियम बना है 6, 7 एवं 8 वर्ष के कार्यानुभव उपरांत पदोन्नति देने का..... 9 वर्ष पूरे होने के बाद भी प्रशिक्षण अधिकारियों को नहीं मिली पदोन्नति

प्रदेश के विभिन्न आईटीआई में कार्यरत प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देकर रोजगार हेतु काबिल बनाया जाता है किंतु इन्हीं प्रशिक्षण अधिकारियों के पदोन्नति को लेकर विभाग के उच्च अधिकारी गण लंबे अरसों से चुप्पी साधे हुए हैं एवं प्रशिक्षण अधिकारियों को पदोन्नति न देकर उनका मजाक बनाया जा रहा है । वर्ष 2013 में प्रदेश के विभिन्न शासकीय आईटीआई में बीई, डिप्लोमाधारी एवं आईटीआई होल्डर की भर्ती प्रशिक्षण अधिकारी के रूप में किया गया। बीई, डिप्लोमा धारी प्रशिक्षक क्रमशरूवर्ष 2019 एवं 2020 से पदोन्नति हेतु पात्र हो चुके हैं द्य छतीसगढ़ शासन के प्रचलित सेवा नियमानुसार बीई, डिप्लोमाधारी एवं आईटीआई होल्डर प्रशिक्ष कों को क्रमशः 6, 7 एवं 8 वर्ष के कार्यानुभव उपरांत पदोन्नति देने का नियम बना है, किन्तु 9 वर्ष पूरे होने के बाद भी प्रशिक्षण अधिकारियों को पदोन्नति से वंचित रखा गया है जो विभाग की घोर लापरवाही एवं गैर जिम्मेदारी को दर्शाता है । वर्तमान में लगभग 150 पद रिक्त होते हुए भी विगत तीन वर्षों से विभाग में कोई पदोन्नति नही किया गया है जबकि शासन के नियमानुसार प्रति वर्ष डीपीसी आयोजित कर पदोन्नति किया जाना अनिवार्य है, किन्तु विभाग द्वारा अंतिम बार अप्रैल 2018 में डीपीसी की बैठक आयोजित कर 54 प्रशिक्षण अधिकारियों को प्रशिक्षण अधीक्षक पद पर पदोन्नत किया गया था । तत्पश्चात से आज पर्यन्त तक पदोन्नति नही की गई है ।




अन्य सम्बंधित खबरें