news-details

आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है अब 31 अगस्त तक

अब तक 4 लाख 87 हजार हितग्राहियों ने किया पंजीयन

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य फिर से शुरू हो गया है। पात्र हितग्रहियों जिले के च्वाईस सेंटरों में आयुष्मान कार्ड बनाने निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.एल. उइके ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन कार्य 31 अगस्त तक चलेगी। 

उन्हांने बताया कि जिले के सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना वर्ष 2011 (एस.ई.सी.सी.) के पात्र परिवारों, अन्त्योदय, प्राथमिकता एवं ए.पी.एल. राशन कार्डधारी परिवारों का आयुष्मान कार्ड च्वाईस सेंटरों के माध्यम से निःशुल्क बनाया जा रहा है, जिन्होंने आज तक आयुष्मान कार्ड पंजीयन नही करवाया है, ऐसे हितग्राही अपना राशन कार्ड एवं आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी च्वाईस सेंटर में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आपातकालीन अथवा जरूरत के आधार पर हितग्राही जिले, राज्य एवं राज्य के बाहर पंजीकृत अथवा सूचीबद्ध शासकीय अथवा निजी अस्पतालों में भर्ती होकर 50 हजार या 5 लाख रूपये तक प्रतिवर्ष पात्रतानुसार ईलाज की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

डॉ. उइके ने बताया कि कांकेर जिले में अब तक 4 लाख 86 हजार 965 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पंजीयन कराया जा चुका है। अंतागढ़ विकासखंड में 37,043 हितग्राही, भानुप्रतापपुर विकासखंड में 57,636, चारामा विकासखंड में 69,065, दुर्गूकोंदल विकासखंड में 39,384, कांकेर विकासखंड में 65,636, कोयलीबेड़ा विकासखंड में 1,04,728 और नरहरपुर विकासखंड में 71,277 हितग्राही एवं शहरी क्षेत्रां में 42,196 हितग्राहियों ने आयुष्मान कार्ड के लिए पंजीयन करवाया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उइके ने जिले के नागरिकों से अपील किया है, कि जिन्होंने अभी तक आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अपना पंजीयन नहीं करवाया है वे अपने क्षेत्र के नजदीकी च्वाईस सेंटरों में जाकर अपना तथा अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।




अन्य सम्बंधित खबरें