news-details

पटेवा : बिना अनुमति के बिजली तार जोड़ते समय 11KB बिजली तार के संम्पर्क में आने से व्यक्ति की मौत.

मृतक चन्द्रहास ध्रुव पिता अलख राम ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन चिरको थाना पटेवा जिला महासमुंद का मर्ग जांच किया ।

पुलिस ने बताया कि चन्द्रहास ध्रुव बिजली कार्य करने हेतु अधिकृत नहीं था, तथा उसके द्वारा बिजली कार्य करने हेतु कार्यालय में कोई अनुमति नहीं लिया गया था लेख किये है । मर्ग जांच पर पाया कि मृतक चन्द्रहास ध्रुव का ग्राम चिरको गौठान के पास स्थित ट्रांसफार्मर है जहां से मृतक के बोर पंप खेत हेतु बिजली लाईन कनेक्शन गया हुआ है । 16 फरवरी 2021 को बोर का बिजली लाईन तार टुटने से मृतक सुबह करीबन 08/30 बजे ट्रांसफार्मर का डी.ओ. गिराकर अपने खेत के पास बिजली खम्भा में बोर वायर को जोड़ने के लिये चढा था कि उसके ऊपर गुजरे 11 के.व्ही. तार के सम्पर्क में आने से करेन्ट लगने से बिजली पोल से नीचे गिर जाने से उपचार हेतु शासकीय अस्पताल पटेवा में प्राथमिक उपचार हेतु ले गये थे बाद रिफर करने पर जिला अस्पताल महासमुंद ले गये थे, जहां डाक्टर साहब द्वारा चेक करने पर मृत्यु होना बताये ।

सम्पूर्ण जांच पर पाया गया कि मृतक चन्द्रहास ध्रुव की मृत्यु स्वयं की लापरवाही के कारण एवं बिजली कार्य करने हेतु बिजली विभाग से बिजली कार्य करने हेतु कार्यालय से कोई अनुमति ना लेकर अवैध रूप से बिजली तार जोड़ते समय ऊपर गुजरे 11 के.व्ही. तार के बिजली करेन्ट के संपर्क में आने से मृत्यु हुई है । मृतक आरोपी चन्द्रहास ध्रुव का कृत्य अपराध धारा 304(A) भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया ।




अन्य सम्बंधित खबरें