news-details

अपराधों का गढ़ बना छत्तीसगढ़- रमेश पटेल भाजयुमो

सारंगढ़। छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन चुका है छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री विधायक मुख्यमंत्री आपस में झगड़ा झंझट में फंसे हुए हैं, इनको अपनी पड़ी है इनके झगड़े के कारण प्रशासन बैठा है लैलूंगा दोहरे हत्याकांड चाहे साजापाली की घटना हो चाहे जशपुर मैं बलात्कार की घटना हो इनको जनता से कुछ लेना-देना नहीं सभी विभाग सूने पड़े हुए हैं इनके झगड़े को टकटकी लगा कर के देख रहे हैं इन लोगों के ऊपर जनता का विश्वास उठ चुका है कांग्रेस कि जहां भी सरकार है आपस के झगड़े झंझट में फंसे हुए हैं छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू जी का ध्यान गृह मंत्रालय से हट गया है छत्तीसगढ़ के झगड़ों में ध्यान लगा रखे हैं इन लोगों से न्याय की उम्मीद जनता को नहीं है।
कानून व्यवस्था की हालत पूरे राज्य में दिनों दिन खराब होती जा रही है I अपराधियों के हौसले बुलंद होना और संगठित अपराध के साथ में असंगठित अपराधों की श्रेणी में आने वाली घटनाओं का छत्तीसगढ़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आम हो जाना अत्यंत चिंताजनक है। प्रदेश में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से अपराध की घटनाएं बढ़ी है। खासकर महिलाओं और बेटियों के साथ होने वाली अपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्घि हुई है, विभिन्न वर्गो की महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या, अपहरण और अन्य मामलों के बाद भी सरकार चुप्पी साधी हुई है। अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। अपराधियों को सरकार के नेता मंत्री संरक्षण दे रहे हैं। थानों में अपराध दर्ज होने के बाद भी अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।




अन्य सम्बंधित खबरें