news-details

राधाकृष्ण हॉस्पिटल बन रहा मरीजों हेतु विश्वास का दूसरा नाम..अंडाशय के अंदर गोला का हुवा सफल ऑपेरशन...

रायगढ़। श्री राधा कृष्णा हास्पिटल सारंगढ़ में पेट दर्द के तकलीफ से गुजर रही महिला के अंडाशय से लगभग 1 किलो का गोला निकाला गया ,आमतौर पर महिलाओं में बच्चेदानी की समस्या बहुत होती है लेकिन महिलाओं के अंडाशय के अंदर गाठ या गोला की समस्या भी काफी देखने को मिल रहा है इस समस्याओं से अनियमित मासिक धर्म होना ,मल त्याग करने ने दर्द होना पेसाब में समस्या तथा पेट में सूजन आदि समस्या का सामना करना पड़ता है l

ऐसे ही एक 33 साल की महिला जो रायगढ़ जिले की है जिनको अंडाशय में गोला (ओवेरियन सिस्ट ) था को ऑपेरशन कर निकाला गया हैl उक्त मरीज पेट मे दर्द से परेशान थी,पेट में दर्द की परेशानी  को लेकर वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डॉ रूप झा से मरीज के परिजनों ने ओपीडी सलाह ली तथा सोनोग्राफी करवाने से पता चला कि महिला के अंडाशय में बहुत बड़ा सिस्ट (गोला) है l 

डॉ रूपा झा वरिष्ठ महिला तथा प्रसूति रोग विशेषज्ञ ने उपयुक्त जाच करवा कर मरीज को ओटी में शिफ्ट करने के लिए कहा ,चुकी महिला पेट दर्द के तकलीफ को सह नही पा रही थी बहुत दर्द हो रहा था इसलिए तुरंत ऑपेरशन की तैयारी की गई ,ऑपेरशन कर महिला के अण्डाशय से लगभग 1 किलो के साइज का सिस्ट (गोला) निकाला गया ।

महिला अभी ख़तरे से बाहर है तथा हॉस्पिटल में स्वास्थ्य लाभ ले रही है। डॉ रूपा झा वरिष्ठ महिला तथा प्रसूति रोग विशेषज्ञ श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल में अपनी सेवा दे रही है तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति में वह हमेशा हॉस्पिटल परिसर में ही उपलब्ध रहती है l गर्भावस्था के सभी जाँच सोनोग्राफ़ी सामान्य प्रसूति,सिजेरियन आपरेशन से प्रसूति ,बच्चेदानी का ऑपेरशन ,नशबंदी ,एमटीपी, कापर टी लगवना ,कापर टी निकलना ,महिलाओं के पीरियड में अनियमितता बाँझपन निहसंतनता का इलाज आदि किसी भी समस्या के लिए वरिष्ठ महिला अवम प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ रूपा झा श्री राधा कृष्ण होस्पिटल में उपलब्ध रहती है जिससे क्षेत्र की जनता को उनके अनुभव का लाभ मिल रहा है और उनकी सेवाओं के लिए अस्पताल प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं l




अन्य सम्बंधित खबरें