news-details

एएसआई के संरक्षण में तीन युवकों ने बुजुर्ग दम्पत्ति से की मारपीट

कांकेर कोतवाली थाने में पदस्त एक एस आई चेतन साहू और नगर के मोंटू खटवानी ,अमन खटवानी ,एवं पीयूष वलेचा पर प्रार्थी ने गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराया गया है।
   
कांकेर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी की शिकायत अनुसार पुलिस कार्रवाई करने की बात कर रही है वही पीड़ित पक्ष ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि एक एस आई चेतन साहू वर्दी में और एवं मुकेश खटवानी मेरे पुत्र को पूछते हुए दुकान आये उसके बाद दुकान का शटर ज़बरदस्ती खुलवाये जो कि दुकान किराये में दी गई थी। जबरदस्ती किरायेदार नरेश सोनी को बुलाकर शटर खुलवाये और कुछ गाड़ियां लेकर चले गये पूछने पर बताये कि थाना में शिकायत आयी है और ये गाड़ी हमें चाहिए और गाड़ी लेकर चले गये । उसके कुछ ही देर बाद एक लड़के को और घर भेजे और वह भी लड़का गाड़ी मांग रहा था और कुछ समझ आता उसके तुरन्त बाद चेतन साहू के साथ भी वह लड़का घर आया और गाड़ी की जबरदस्ती मांग किया और मेरे पुत्र के चिल्लाने बोलने के बाद तीन लड़के और आये जिनका नाम मोन्टू खटवानी , अमन खटवानी , पीयूष वलेचा और भी कुछ अन्य लोग आये थे और मेरे साथ घर में घुसकर मारपीट किये व मेरी पत्नी को भी बाल खींचकर मारने लगे और उनके लाख हाथ जोड़ने पर भी नहीं रूके जिससे तथा सोने की चैन छीनकर चले गये । जिसमें मेरे को भी चोट आयी मेरी पत्नी व पुत्र को चोटे आयी । वही प्रार्थी कहा कि मैं बहुत डरा हुआ था और रात में में ही तुरन्त रायपुर चला गया और अभी भी डरा हुआ महसूस कर रहा हूं, जिसकी शासन से मदद की गुहार किया है।




अन्य सम्बंधित खबरें