
महासमुंद : 15 दिसम्बर तक किया जाएगा छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण
महासमुंद: राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत बाल दिवस के उपलक्ष्य में 14 नवम्बर से 20 नवम्बर 2021 तक ’बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन किया गया। जिसमें शालेय छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण एवं निःशुल्क चश्मा वितरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मण्डपे ने बताया कि कोविड-19 के गाइड लाइन अनुसार शालाओं में 50 प्रतिशत उपस्थिति के नियम प्रचलित होने के कारण नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा सभी छात्रों का नेत्र परीक्षण जांच संभव नहीं हो पाया।
किंतु वर्तमान स्थिति में 100 प्रतिशत् शाला खोले जाने के निर्देश शासन द्वारा जारी किए गए है। शालाओं में सभी छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण पूर्ण करने के लिए बाल नेत्र सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा 15 दिसम्बर 2021 तक अभियान के रूप में नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।