news-details

बाल कोविड टीकाकरण के पहले दिन 40 लाख से अधिक टीके लगे

देश में बाल कोविड टीकाकरण के पहले दिन सोमवार को बच्चों को 40 लाख से अधिक कोविड टीके लगाये गये।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों और उनके माता पिता को इसके लिए बधाई दी और कहा कि कोरोना महामारी के साथ संघर्ष की दिशा में देश ने एक और कदम बढ़ा दिया है। 

उन्होंने किशोरों से टीका लेने की अपील भी की।इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में पहले दिन 40 लाख से टीके लगाकर भारत ने एक और उपलब्धि हासिल की है।

देश में आज से 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण आरंभ हो गया।ताजा आंकड़ों के अनुसार, आज कोविड टीकाकरण के 353वें दिन 97 लाख 72 हजार टीके लगाये जा चुके हैं। इसके साथ ही कुल टीकाकरण 146 करोड़ 70 लाख से अधिक हो गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें