news-details

सरायपाली : तेज रफ्तार यात्री बसों पर तत्काल रोक लगाया जाना जरूरी.

सरायपाली और बसना शहर में तेज रफ्तार यात्री बसों पर तत्काल रोक लगाया जाना जरूरी है. शहर के अंदर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के सभी लोगो की आवाजाही बनी रहती है, भीड़ होती है और ऐसे में शहर के अंदर इस प्रकार से यात्री बसों के द्वारा टाइमिंग बचत एवं सवारी के चक्कर में बसो को तेज चलाते हुए शहर में प्रवेश करते है.

इनकी इस रफ्तार से दुर्घटना का डर आए दिन बना रहता है अन्य सायकल चालक, दो पहिया वाहनों एवं पैदल चलने वालो को अपनी सुरक्षा का डर बना रहता है बस चालक हॉर्न बजाते हुए तेज रफ्तार से शहर के अंदर बस स्टैंड पहुंचते है. अतः इस स्थिति में तेज रफ्तार वाहनों पर प्रतिबन्ध ना लगाया गया तो शहर के अंदर दुर्घटनाएं होती ही रहेगी. अतः शहर वासियों के हित एवं उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इन वाहनों के रफ्तार अथवा इनपर पर तत्काल रोक लगाया जाना चाहिए.




अन्य सम्बंधित खबरें