news-details

कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली 3847 पदों पर भर्तियां, 10वीं 12वीं और स्नातक पास उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी जानकारी

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने क्लर्क(यूडीसी), एमटीएस तथा स्टेनोग्राफर के 3847 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं 12वीं तथा स्नातक उत्तीर्ण इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2022 से www.esic.nic.in वेबसाइट में कर सकते हैं.

योग्यता:
क्लर्क: क्लर्क(यूडीसी) के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है साथ ही साथ कंप्यूटर के बेसिक नॉलेज ऑफिसर डेटाबेस की जानकारी होनी चाहिए. 15 फरवरी 2022 तक आयु सीमा 18 से 27 के बीच की होनी चाहिए.

स्टेनोग्राफर: मान्यता प्राप्त संस्थानों से 12वीं या स्नातक पास इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही 80 शब्दों को 1 मिनट में बोलने की क्षमता के साथ 10 मिनट तक बोलना की क्षमता (डिक्टेशन) होनी चाहिए, कंप्यूटर में इंग्लिश में 50 मिनट और हिंदी में 65 मिनट की अभिलेखन (ट्रांसक्रिप्शन) क्षमता होनी चाहिए. 15 फरवरी 2022 तक आयु सीमा 18 से 27 के बीच की होनी चाहिए.

एमटीएस: मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा दसवीं पास होना अनिवार्य है. 15 फरवरी 2022 तक आयु सीमा 18 से 25 के बीच की होनी चाहिए.

नोट: स्पेशल केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए सरकार द्वारा समय समय पर आने वाली घोषणाओं के अनुसार आयु सीमा में छुट प्रदान की जाएगी.

वेतनमान:

यूडीसी और स्टेनोग्राफर के लिए लेवल 4 के सातवें वेतनमान के अनुसार 25,500 से 81,100 वेतनमान तय किया गया है. एमटीएस के लेवल वन के सातवें वेतनमान के अनुसार 18,000 से 56,900 वेतनमान तय किया गया है. 

आवेदन शुल्क: 

एसटी/एससी/पीडब्ल्यूडी/ डिपार्टमेंटल कैंडीडेट्स/ महिलाओं/ एक्स सर्विसमैन — 250

जनरल ओबीसी और अन्य — 500

आवेदन और परीक्षा की तिथि: 

ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2022 से 15 फरवरी 2022 तक कर सकते हैं. यूडीसी और एमटीएस के लिए प्रीलिम्स और मेंस दो चरणों में परीक्षाएं होंगी. प्रीलिम्स पास करने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. प्रीलिम्स परीक्षाएं अप्रैल— मई महीने के मध्य हो सकती है. स्टेनोग्राफर के लिए लिखित परीक्षा के बाद स्टेनोग्राफर स्किल टेस्ट लिया जाएगा.

अधिक जानकारी के लिए एवं राज्य अनुसार रिक्तियां जानने के लिए www.esic.nic.in वेबसाइट पर जा सकते हैं.




अन्य सम्बंधित खबरें