news-details

नोएडा में प्रचार करने गए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ FIR, ये है पूरा मामला

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) को लेकर नोएडा (Noida News) से एक बड़ी खबर आई है। वहां कांग्रेस प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak) के समर्थन में वोट मांगने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। यह रिपोर्ट नोएडा के सेक्टर 113 थाने में दर्ज कराई गई है। रिपोर्ट नोएडा विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन अधिकारी व दादरी तहसील के उप जिलाधिकारी ने दर्ज कराई है। रिपोर्ट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बाकायदा नामजद किया गया है।

दरअसल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल  नोएडा विधानसभा क्षेत्र  से कांग्रेस की प्रत्याशी श्रीमती पंखुड़ी पाठक (Pankuri Pathak) के लिए प्रचार करने नोएडा आए थे। वे क्षेत्र के यादव बाहुल्य गांव सोरखा में घूम-घूमकर वोट मांग रहे थे। उनका कहना है कि मैं चुनाव आयोग (UP Election 2022) के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर-घर जाकर वोट मांग रहा था।

रिपोर्ट में जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 तथा महामारी अधिनियम की धारा 270, 269 एवं 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में नोएडा विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक समेत 150 लोगों को शामिल किया गया है।




अन्य सम्बंधित खबरें