news-details

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष ने बांस शिल्प परियोजना में निर्माणाधीन कार्यों का अवलोकन किया

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप ने बांस शिल्प परियोजना बेलतरा वि.ख. विल्हा जिला बिलासपुर में निर्माणधीन कार्यों का अवलोकन किया एवं ग्रामोद्योग विभाग के हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा ग्रामीण अंचल में विभिन्न शिल्प क्लाओं पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से एवं पारंपरिक शिल्पकारों को रोजगार से जोड़ने तथा उनके रोजगार में वृद्धि करने के उद्देश्य से स्थानीय शिल्पियों के साथ बैठक कर उनसे चर्चा के दौरान उनके द्वारा बनाई गई कलाकृतियों का अवलोकन कर सराहना की गयी साथ ही अच्छी गुणवत्ता युक्त बाजार माग अनुरूप हस्तशिल्प सामाग्री निर्माण करने हेतु आर्डर दिये गये है जिसकी मार्केटिंग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के माध्यम से कराया जावेगा जिससे शिल्पकारों को निरंतर रोजगार मिलता रहेगा बैठक में आये हुये शिल्पकारों द्वारा उन्नत औजार उपकरण अनुदान में उपलब्ध कराने के संबंध में अध्यक्ष महोदय से मांग रखी गयी साथ ही कच्चामाल बांस उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण सामाग्री निर्माण करने में परेशानी के संबंध में अध्यक्ष महोदय के द्वारा विभाग के प्रभारी अधिकारी बिलासपुर को निर्देश दिये गये कि वन विभाग के उच्चाधिकारियों से सम्पर्क कर रियायत दर में शिल्पियो को बांस उपलब्ध कराने की यथाशीघ्र आवश्यक कार्यवाही करें, जिससे शिल्पकारों को आसानी से निरन्तर बांस उपलब्ध होता रहे जिससे छत्तीसगढ़ शासन की मंशारूप शिल्पकारो के द्वारा बनाई जाने वाली उपयोगी सजावटी कलाकृतियों का निर्माण कर शबरी एम्पोरियमो प्रदर्शनी एवं आनलाईन के माध्यम से विक्रय की सुविधा निरन्तर प्राप्त होती रहे डिजाईन एवं तकनीकी विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम नेवसा के 30 शिल्पी, गोदना शिल्प प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम सीस वि.ख. कोटा जिला बिलासपुर के 20 शिल्पी तथा बांस शिल्प प्रशिक्षण केन्द्र ग्राम अलगीडांड वि.ख. पाली जिला कोरबा के 20 शिल्पियों को प्रशिक्षण पश्चात प्रशिक्षण प्रमाण पत्र माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा वितरण किया गया साथ ही बांस शिल्प परियोजना बेलतरा वि.ख. बिल्हा जिला बिलासपुर के निर्माणाधीन कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाकर संचालित करने हेतु कहा गया जिससे अधिक से अधिक शिल्पकारों को रोजगार उपलब्ध कराया जावेगा।

इस कार्यक्रम में प्रमोद जैनवाल विधायक प्रतिनिधि नाराणपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 84 एवं नगर पालिका नाराणपुर उपाध्यक्ष  आगरदास मानिकपुरी जिला अध्यक्ष कांग्रेस यंग बिग्रेड जिला कोरबा,  रामकुमार मरावी सेक्टर प्रभारी कांग्रेस विधानसभा पाली तानाखार,  एस. एल. पुढे महाप्रबंधक छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायपुर,  हेमंत बरमैया प्रभारी अधिकारी बिलासपुर,  बनवारी लाल श्रोते बांस शिल्प के शिदूस्त शिल्पकार,  बृहस्पति डिक्सेना गोदना शिल्पकार, कुमारी रीजा टेकाम गोदना शिल्पकार, एवं कर्मचारी छत्तीसगढ हस्तशिल्प विकास बोर्ड बिलासपुर की उपस्थिति में आयोजन किया गया।




अन्य सम्बंधित खबरें