news-details

सरायपाली : पिता ने टंगिया से मारकर की पुत्री की हत्या.

सरायपाली पुलिस ने ग्राम अमरकोट में हुए हत्या के मामले में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक कुल्हाड़ी को भी जप्त किया गया.  

सरायपाली थाना प्रभारी आशीष वासनिक ने बताया कि ग्राम अमरकोट के ग्राम कोटवार के जरिए मोबाईल से सूचना मिला कि ग्राम अमरकोट में सरस्वती नाम की लड़की को उसके पिता अनंत राम भोई द्वारा टंगिया से मारकर हत्या कर दी है.

सूचना पर पुलिस की टीम ग्राम अमरकोट पहुंचे जहां पर मृतिका मृत पड़ी मिली जो रात में अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए थी. तथा मृतिका सरस्वती भोई घर के परछी में सोई थी. सुबह के करीब 5:00 बजे सरस्वती के चीखने की आवाज आई तो उठकर उसके भाई द्वारा देखा जो इसके पिता अनंत भोई के हाथ में टंगिया था तथा हत्या करने की नियत से उसकी बहन सरस्वती के गले व चेहरे में वार कर रहा था. तब अपने पिता के हाथ से टंगिया को छीना तथा अपनी मां को बताया. जो वह भी कमरे में आ गई सरस्वती खून से लथपथ थी मां कमला ने सरस्वती को हिला डुला कर देखा तो सरस्वती मृत अवस्था में पाई गई फिर आरोपी वहां से फरार हो गया.

थाना सरायपाली स्टाफ द्वारा ग्राम अमरकोट में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अनंतराम भोई पिता वासुदेव भोई उम्र 45 वर्ष साकिन अमरकोट थाना सरायपाली जिला महासमुंद का होना बताया तथा अपराध कबूल करना पाया गया आरोपी के कब्जे से उसके घर के कमरे से एक टंगिया बरामद कर थाना सरायपाली में आरोपी के खिलाफ  अपराध क्रमांक 164/2022 धारा 302 कायम कर आरोपी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई तिलक सिंह ठाकुर प्रधान आरक्षक 238 ललित पटेल आरक्षक मानवेंद्र ढिढी योगेंद्र बंजारे कमल जांगड़े ओमप्रकाश टंडन अमित जयसवाल व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा


अन्य सम्बंधित खबरें