news-details

महासमुंद : अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत, 2 ने लगाईं फांसी, 1 की कुंआ में गिरने से मौत

महासमुंद जिले की तीन अलग-अलग घटनाओं में 3 लोगों की मौत हो गयी, जिसमें 2 ने फांसी लगा ली जबकि 1 की कुंआ में गिरने से मौत हो गयी.

सरायपाली : कुंआ में गिरने से मौत

22 जून की सुबह करीब 4 बजे सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम छिंदपाली में एक बुजुर्ग महिला बाड़ी के कुंआ में गिर गयी, जिससे वह पानी में डूब गयी और उसकी मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, मृतिका सुलोचना दास पति सोमनाथ उम्र 60 साल उम्रदराज तथा आंख से कमजोर थी, जिससे वह घर के बाड़ी में स्थित कुंआ में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी.

खल्लारी : अज्ञात कारण से लगाईं फांसी

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम लभराकला में 21 जून की रात करीब 12 बजे एक व्यक्ति ने अज्ञात कारण से फांसी लगा ली.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक गोविंद लाल दीवान पिता स्व. रतन लाल उम्र 54 साल ग्राम लभराकला का निवासी था.

खल्लारी : महिला ने खेत में लगाईं फांसी

खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरीया, नवाडीह निवासी एक महिला ने काना भैरा जंगल में स्वंय के खेत में फांसी लगा ली. पुलिस ने बताया की रामबाई ठाकुर पति तुलाराम उम्र 58 साल ने 1 जून की शाम करीब 6 बजे अज्ञात कारण से फांसी खेत में फांसी लगा ली.

पुलिस ने तीनों ही मामलों की रिपोर्ट पर से मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया है.




अन्य सम्बंधित खबरें