
सरस्वती शिशु मंदिर में भंवरपुर चौकी द्वारा खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम आयोजित।
अनुराग नायक. सरस्वती शिशु मंदिर भंवरपुर में खाकी के रंग स्कूल के संग कार्यक्रम चौकी प्रभारी उपनिरक्षक नसीमुद्दीनखान के नेतृत्व में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में चौकी प्रभारी द्वारा विभिन्न प्रकार के विधिक व अन्य जानकारी देते हुए बताया कि नशा बुद्धि का नाश करता है। इससे दूर रहना चाहिए, यातायात नियमों का पालन करना चाहिए, मोबाइल पर OTP मांग कर बैंक से होने वाले धोखाधडी से बचने के उपाय सहित कहा कि मोबाईल का उपयोग बौद्धिक मानसिक विकास बड़ाने में सहायक हो सकता है। इसके लिए सावधानी पूर्वक पालकों के मार्गदर्शन में छात्र छात्राओं को मोबाईल का उपयोग करना चाहिए।
किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने चौकी का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।।।
कार्यकम में चौकी प्रभारी नसीम उद्दीन खान, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र व्यहार, आरक्षक युचंद बंसे सहित स्कूल के प्राचार्य व शिक्षक गण उपस्थित रहे।।
अन्य सम्बंधित खबरें
अन्य खबरें