
महासमुंद : निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दुर्गेश वर्मा ने निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी मतदाताओं के आधार संकलन के लिए बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे कर फॉर्म-6 ‘‘ख’’ भरने का कार्य किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर 2022 को किया जाएगा। 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किए जायेंगे तथा अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा।
जिला मास्टर ट्रेनर तोषण गिरी गोस्वामी ने पॉवर पॉईंट प्रेजेंटेशन के जरिए प्रारंभिक प्रकाशन के पूर्व की जाने वाली तैयारियों तथा पुनरीक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्यों बारे में जानकारी दी। अन्य मास्टर ट्रेनर संजय मांझी, एफ.ए. नंद, अमरदास कुर्रे तथा सहायक प्रोग्रामर नागेश साहू ने फॉर्म-6, फॉर्म-6 बी, फॉर्म-7 तथा फॉर्म-8 को भरने के बारे में बताया। साथ ही मतदाताओं के लिए वोटर हेल्पलाईन एप्प और नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल तथा बीएलओ के द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले मोबाईल एप्प गरूड़ा के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिले के समस्त तहसीलदार, निर्वाचन सुपरवाईजर राकेश कुमार बारले, डाटा एंट्री ऑपरेटर अमित साहू तथा विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।