news-details

गौरेला जनपद अध्यक्ष के ख़िलाफ़ अविश्वास पर रोक के लिए सदस्यों ने दिया आवेदन

गौरेला जनपद अध्यक्ष ममता पैकरा के विरुध लाए गए अविश्वास पर कलेक्टर को ज्ञापन दे सदस्यों ने रोक का अनुरोध किया ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व गौरेला जनपद के 16 में से ११ सदस्यों ने कलेक्टर को हस्ताक्षर युक्त आवेदन दे अध्यक्ष के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव की माँग किए थे जिस पर कलेक्टर ने पाँच सितम्बर को जनपद सदस्यों का सम्मिलन कर अविश्वास पर मतदान की तारीख़ निर्धारित की थी वही इस अविश्वास प्रस्ताव को रोकने ज़िला कांग्रेस कमेटी ने उत्तम वासुदेव की अध्यक्षता में दस सदस्यीय कमेटी गठित कर सदस्यों से तालमेल बना इसे रोकने का प्रयास प्रारम्भ कर दिया था दस दिन तक चले इस नाटकीय घटना क्रम में अंततः आज उत्तम वासुदेव के नेतृत्व में ग्यारह में से नौ सदस्यों ने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्टा व्यक्त करते हुए कलेक्टर के समक्ष आवेदन दे इसे रोकने का अनुरोध किया है जआवेदन सौपने वालो में सुनीता राठौर उपाध्यक्ष ,गुंजन ,सुमित्रा देवी,गायत्री , वेर्षा,ज़मिला लोधा,राम बाई,सहदेव वाकरे,छत्रपाल मार्को शामिल थे उक्त अविश्वास को रोकने समिति के अध्यक्ष उत्तम वासुदेव सभी सदस्य सहित मरवाही विधायक के के ध्रूव गुलाब राज मुद्रिका सर्राटी नगर पंचायत उपाध्यक्ष पंकज तिवारी श्रिकांत मिश्रा अजीत श्याम नारायण पैकरा ज्ञानेंद्र उपाध्याय अमोल पाठक हेमनाथ सर्राटी पप्पू करस्याल सोनू अग्रवाल कमल राठौर पप्पू नर्वरिया सहित नानकुन राठौर संतोष राठौर के प्रयास से सफल हुआ इस पूरे प्रयास के लिए प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी को बधाई शुभकामनाए प्रेषित किए।

कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है सभी लोग उसके सदस्य इनके बीच आपस में तालमेल की कमी थी जिसे मिल बैठ कर सुलझा लिया गया है।
उत्तम वासुदेव
आपस में जो भी कमी थी उसे शीघ्र दूर किया जाएगा सभी सदस्यों ने एकता की मिशाल पेश की है
के के ध्रुव, विधायक मरवाही
गौरेला के सभी जनपद सदस्य कांग्रेस के प्रति आस्था दिखाते हुए एक मिशाल पेस किए मै सभी को बधाई देता हु।
अटल श्रीवास्तव




अन्य सम्बंधित खबरें