news-details

सवरा समाज का नवाखाई मिलन समारोह शबरी मंदिर सिंघनपुर में आयोजित

बसना विकासखंड के ग्राम सिंघनपुर में छत्तीसगढ़ सवरा समाज द्वारा नवाखाई मिलन समारोह का आयोजन कर मंदिर परिसर में किया पौधरोपण। नवाखाई मिलन समारोह एवं बैठक में छत्तीसगढ़ सवरा समाज के सभी जिलो तहसील ब्लाक शाखाओं सेहत गांवों के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव सदस्य एवं समाज के सभी प्रमुख लोगों की उपस्थिति में माता शबरी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद मंदिर परिसर में समाज के लोगों ने पौधेरोपण किया। बैठक के दौरान समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को नवाखाई की बधाई देते हुए समाज को आगे बढ़ाने बच्चों के शिक्षा, महिलाओं को समाज मे आगे आने, समाज को सशक्त एवं मजबूत बनाने के लिए नशा मुक्ति अभियान, महिला सशक्तिकरण सहित युवाओं को समाज के मुख्य धारा में जोड़ने पर विचार विमर्श हुआ। 

समाज के सभी अनुभवी और प्रमुखों ने अपनी-अपनी बात रख समाज को आगे बढ़ाने के लिए सभी लोगों को समाज विकास पर अपना योगदान देने की बात कहीं। बैठक में छत्तीसगढ़ सवरा समाज के प्रांतीय अध्यक्ष पीएल सिदार, कार्यकारिणी अध्यक्ष नकुल भोई, संरक्षक जयदेव भोई, फणींद्र भोई, युवराज रावल, शौकीलाल भोई, महिला प्रभाग चंद्रकांति भोई, रघुनाथ भाई, प्रांतीय सचिव चिंतामणि भोई, वीराट भोई, महामंत्री नित्यानंद विशाल, चूड़ामणि भोई रोशन, जिला कोषाध्यक्ष महामंत्री गजानंद भोई, गुरुचरण विशाल, वासुदेव विशाल, चेतराम भोई, डॉ बी आर मलिक, पुजारी यदु मणि बाग, उज्जल राजहंस शिवचरण भोई, युवा लक्ष्मी बाघ, दिलीप भोई, गणेश भोई आनंद कुमार विसी, तुला, गोवर्धन भोई शालिराम भोई, कृतिवास, संजय भोई, उपेंद्र, विराट भोई, पृथ्वीराज भोई, वकील नाग, सारथी भोई, चैतन भोई, चूड़ामणि भोई, लक्ष्मीनारायण बाघ सहित बड़ी संख्या सामाजिकजनों की उपस्थिति रही।




अन्य सम्बंधित खबरें