news-details

जन्मदिन पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट,पटाखे फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने पर हुआ था झगड़ा

जांजगीर-चांपा जिले के भैंसो गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने बुधवार देर शाम 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। 25 अक्टूबर को पटाखा फोड़ने और तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

पामगढ़ के GRD कॉलेज के छात्र हरीश लहरे ने बताया कि मंगलवार को उसके छोटे भाई का जन्मदिन था। इसके लिए रात में करीब 9 बजे बर्थ डे पार्टी का आयोजन किया गया था।

 उसने बताया कि चचेरा भाई अरुण लहरे घर के सामने भाई के जन्मदिन की खुशी में पटाखे छोड़ रहा था और बाकी सभी गाना बजाकर नाच रहे थे, तभी गांव भैंसो का ही रहने वाला राकेश रात्रे, सूरज रात्रे, दिनेश रात्रे, ओमप्रकाश रात्रे, महेन्द्र पाल रात्रे और शिवराम सहीस वहां आ गए और विवाद करने लगे।

पीड़ित हरीश ने बताया कि वे सभी घर के अंदर घुस आए और पटाखे छोड़ने और डीजे पर डांस करने से मना करने लगे। उन्होंने ये सब बंद करने को कहा। जब हमने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो सभी ने अश्लील गालीगलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी। 

सभी आरोपियों के हाथ में लाठी-डंडे थे, जिससे उन्होंने वार किया। इससे हमारे पक्ष के लोग घायल हो गए। बीच-बचाव कर रहे चचेरे भाई अरुण लहरे, मुकेश सूर्यवंशी, रविन्द्र लहरे और रॉकी लहरे को लाठी-डंडों से काफी चोट आई है।

पामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश कुर्रे ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद एक पक्ष के 9 और दूसरे पक्ष के 6 कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 458, 147, 148, 294, 506, 323 के तहत केस दर्ज किया गया। घटना में 7 लोग घायल हैं।

थाना प्रभारी ने कहा कि सभी आरोपियों को बुधवार देर शाम गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक नाबालिग भी है, जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है। उस पर बाल न्यायालय (जुवेनाइल कोर्ट) में केस चलेगा, वहीं बाकी के 14 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बर्थ डे पार्टी मना रहे अरुण लहरे और उसके साथियों समेत 9 और ओमप्रकाश रात्रे के पक्ष के 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

दोनों प्रकरणों के आरोपी राकेश रात्रे (32 वर्ष), सूरज रात्रे (32 वर्ष), दिनेश रात्रे (28 वर्ष), ओमप्रकाश रात्रे (31 वर्ष), महेंद्र पाल (40 वर्ष), शिवराम सहिस (28 वर्ष), मोनिस लहरे (20 वर्ष), साजन बंदे (25 वर्ष), शांतनु लहरे (53 वर्ष), मुकेश सूर्यवंशी (40 वर्ष), रविंद्र लहरे (23 वर्ष), अरुण लहरे (18 वर्ष), हरीश लहरे (20 वर्ष), विशाल लहरे (18 वर्ष), रॉकी लहरे (29 वर्ष) और एक नाबालिग आरोपी।




अन्य सम्बंधित खबरें