news-details

सिंघोड़ा : चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर फॉर्च्यूनर कार कीमती 14 लाख रूपये के साथ पकड़े गए 05 आरोपी

वाहन के कोई भी कागजात या वाहन के मालिकाना संबंधी कोई दस्तावेज आरोपियों के पास नही पाया गया

पुलिस अधीक्षक महासमुंद भोजराम पटेल भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश राव गिरेपुंजे के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को लगातार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं।

उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थाना सिंघोडा के आदेशानुसार थाना सिंघोडा में दिनांक 07.11.22 को थाना सिंघोडा से प्र0आर0 493 बोधकुमार पटेल हमराह स्टाफ के साथ एवं मय अधिग्रहित शासकीय वाहन के देहात पेट्रोलिंग पर देहात थाना क्षेत्र रवाना हुआ था।

जहां थाना सिंघोडा के पास मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि सरदार ढाबा मुरमुरी में कुछ व्यक्ति बिना नंबर वाहन फारचुनर कार को ब्रिकी करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है जो महाराष्ट से उडिसा जा रहे थे जो छत्तीसगढ के थाना सिंघोडा क्षेत्र में रूक कर फारचुनर कार को बिक्री हेतु ग्राहक तलाश रहे थे कि मुखबीर की सुचना पर गवाहो को साथ में लेकर घटनास्थल सरदार ढाबा मुरमुरी के पास पहुंचे एवं घटनास्थल पर उक्त बिना नंबर फारचुनर कार खडा था।

आरोपीगण उक्त कार के आसपास थे पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपीगण को कार सहीत पकडे एवं उक्त आरोपीगणो के द्वारा उक्त कार को अपना बता रहे थे पुछताछ करने एवं धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देने पर आरोपीगणो के द्वारा उक्त वाहन कार एवं वाहन के कागजात के संबंध में कोई संतोषजनक उत्तर नही दिया। वाहन किसका है कहा से लाये जवाब नही दिये एवं वाहन का कागजात प्रस्तुत नही किये वाहन चोरी का होने का माकुल संदेह होने पर आरोपीगणो से संयुक्त रूप से वाहन कार बिना नंबर फारचुनर को जप्त किया गया एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया।

आरोपीगणो के विरूद्ध धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि. का इस्तगासा पंजीबद्ध कर आरोपीगणो को ज्युडिशियल रिमाण्ड माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी- 1. संतोष कोल्हे पिता दिलीप कोल्हे उम्र 21 साल वार्ड नंबर 01 किराना दुकान पास ताडाली चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला चंद्रपुर महाराष्ट
2. प्रेम गोवारे पिता अमर गोवारे उम्र 22 साल साकिन तात्यानगर मेरा अस्पताल चंद्रपुर थाना चंद्रपुर जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र
3. संदेश निकोडे पिता बंडु निकोडे उम्र 23 साल साकिन नानाजी नगर सिविल लाईन नागपुर थाना जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र
4. अमन मिस्त्री पिता राजेश मिस्त्री उम्र 29 साल साकिन विदर्भ हाउसिंग कालोनी रामनगर नंबर 63 थाना जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र
5. रोहन उईके पिता नागदेव उईके उम्र 24 साल साकिन साईबाबा वार्ड बिहाईंड हनुमान टेंपल चंद्रपुर थाना जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र

सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक 493 बोधकुमार पटेल, आरक्षक विरेन्द्र बाघ, कृष्णकुमार यादव, मनोहर साहु, जैकी प्रधान का विशेष योगदान रहा।




अन्य सम्बंधित खबरें