news-details

सरायपाली : घर का ताला तोड़कर की थी चोरी, पुलिस ने चोरों को दबोचा

पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रार्थी मुबी दल्ला पिता स्वर्गीय इलियास दल्ला जाति मुसलमान उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 दल्ला परिसर मेन रोड सरायपाली ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया है की उसने सरायपाली स्थित मकान को आज से करीब 3 महीने पहले मकान में रहने के लिए नगर पालिका के अधिकारी को दिया था, वह अपने परिवार के साथ रहता था. उनके चले जाने के बाद से मकान पूर्ण रूप से खाली होने पर प्रार्थी घर को बंद करके रायपुर में रह रहा था. समय-समय पर सरायपाली में मकान को देखने आता रहता है.

15 जनवरी को सरायपाली आकर मकान को देखकर ताला लगा कर गया था. उसके बाद 31 जनवरी को वह पुनः रायपुर से अपने घर को देखने आया तो पता चला कि उसके घर में लगे ताला को कोई अज्ञात चोर तोड़कर अंदर प्रवेश कर चोरी किया है.

रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 51/23 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. विवेचना दौरान घटना के अज्ञात आरोपियों के संबंध में सरायपाली के कुछ लोगों को पूछताछ करने पर संदेही एक आपचारी बालक का पता चला अपचारी बालक से पूछताछ करने पर अन्य साथियों के साथ प्रार्थी के सूने मकान में चोरी करना कबूल किया, सभी आरोपियों के घर जाकर घेराबंदी कर थाना लाया गया. पुलिस ने चंदन राव पिता नरेश राव उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 इस्लाम मोहल्ला सरायपाली, रमेश डडसेना पिता राकेश डडसेना उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 इस्लाम मोहल्ला सरायपाली, रामलाल बरिहा पिता चैतराम बरिहा उम्र 45 वर्ष जाति बिंझवार वार्ड नंबर 6 सरायपाली को गिरफ्तार किया है. सभी से कड़ाई से पुछताछ करने पर सभी लोग साथ मिलकर चोरी करना कुबूल किये. उक्त मशरूका को समक्ष गवाहन जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया. सभी आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 457,380 IPC का पाए जाने से आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाना है.

संपूर्ण कार्यवाही में एसआई उदय राम साहू, आरक्षक योगेन्द्र बंजारे, मानवेंद्र ढीढ़ी, कमल जांगड़े योगेंद्र दुबे, शिवशंकर राज, त्रिनाथ ग्वाल समस्त थाना स्टाफ का योगदान रहा.




अन्य सम्बंधित खबरें