news-details

सरायपाली : नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले गया, फिर बनाया शारिरिक संबंध, गिरफ्तार

थाना सरायपाली में 16 दिसंबर 2021 को एक पिता ने अपने नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने का रिपोर्ट दर्ज कराया था।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 470/21 धारा 366, भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी शुरू की, इसी दौरान 7 फरवरी को थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मुखबिर से सुचना मिला की अपहृता को इच्छापुर निवासी पंकज साहू शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगा कर केरल ले गया तथा लड़की की तबीयत खराब होने पर छिपते छिपाते इच्छापुर में आया।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दिया, गया अपहृता को दस्तयाब कर आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी पंकज साहु पिता किशोर साहु उम्र 22 वर्ष निवासी इच्छापुर को पूछताछ करने पर अपना अपराध करना कुबूल किया।

पुलिस द्वारा अपहृता का कथन लेने पर बताया गया कि आरोपी द्वारा शादी करने का प्रलोभन देकर घर से भगा कर ले जाकर बिना शादी किए बतौर पत्नी के रूप में रखकर दिनांक 18 दिसंबर 21 से लगातार शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया।

जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ़ धारा 366,376,ipc 04,06 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई व आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया।

यह संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया आरक्षक ठाकुरेश्वर भुवार्य सौदामनी बगरती व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।


अन्य सम्बंधित खबरें