news-details

सरायपाली के शास्त्रीनगर में पानी भरने की बात को लेकर महिला ने की वायपर से मारपीट

सरायपाली के शास्त्रीनगर में एक महिला ने पानी भरने की बात को लेकर दुसरे महिला के पति के साथ वायपर से मारपीट की, मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है.

वार्ड क्रमांक 07 शास्त्रीनगर सरायपाली निवासी नमिता सिंह 10 मई 2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे अपने पति को खाना खाने के लिए देकर बर्तन धोने के लिए आंगन में गई, तभी नीतू सिंह नल से पानी भरने की बात को लेकर चिल्लाते चिल्लाते गंदी गंदी गाली देते नमिता के घर आई और नमिता के पति चन्द्रमा सिंह को वायपर से मारने लगी. जिसपर नमिता के पति ने नीतू को धक्का दे दिया तो नीतू सिंह का लड़का और लड़की दोनों गंदी गंदी गाली गुप्तार करते हुये जान से मार देने की धमकी देते हुये हाथ में रखे बेट एवं डंडा से मारपीट करने लगे.

इसी दौरान नमिता सिंह के जेठ अजय सिंह ने भी आकर नमिता के पति को गंदी गंदी गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट कर टेबल में रखे एक विवो एवं सैमसंग मोबाईल को जमीन में पटक दिये जिससे मोबाईल टूट गया.

मारपीट से सभी को चोट आई, घटना से डरकर नमिता सिंह पीछे के दरवाजा से बाहर चली गई, घटना को हरिशंकर सिंह ने देखा सूना.

मामले की शिकायत पर पुलिस ने अजय सिंह, नीतू सिंह सहित अन्य पर मामला दर्ज किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें