
सरायपाली : पुत्र का शादी निमंत्रण बांटने जा रहे पिता की दामाद के साथ सड़क हादसे में हुई मौत.
गुरूवार को दोपहर करीब 3 बजे सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम बैतारी में टर्निंग के पास सड़क हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम पठियापाली के निवासी हाराधन नाग अपने दामाद कुलधर सिदार के साथ पुत्र का शादी निमंत्रण बांटने रिश्तेदार के यहाँ मांजरमाटी गए थे, तभी उनके साथ यह हादसा हो गया.
हाराधन नाग अपने घर से सुबह 9 बजे दामाद के साथ मोटर सायकल से निकले थे, और मांजरमाटी से निमंत्रण कार्ड देकर वापस आ रहे थे इसी दौरान करीब 3 बजे दोपहर ग्राम बैतारी NH 53 रोड टर्निंग के पास रायपुर रोड़ तरफ से आ रहे स्कार्पियो क्र. CG15B 5922 के चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर ठोकर मारकर एक्सीडेंट करते उन्हें घसीटते हुए ले गया. जिसके बाद हाराधन नाग एवं कुलधर सिदार को एम्बुलेंस 1033 वाहन से चेकअप हेतु CHC अस्पताल सरायपाली लाये थे जहां डा. द्वारा हाराधन नाग एवं कुलधर सिदार को मृत घोषित कर दिया गया.
मामले में पुलिस ने स्कार्पियो क्र. CG15B 5922 के चालक के विरुद्ध अपराध धारा 304-A-IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.