
बसना : बेटी की शादी का कार्ड बांटकर घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत.
बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पैंता एवं सरंकडा के बीच सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने पर मर्ग कायम किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम लगभग 7:30 बजे जयकृष्ण मांझी पिता मंगतू उम्र 40 साल निवासी अजगरखार अपनी बेटी की शादी का कार्ड बांटकर वापस अपने घर आ रहे थे तो घर पहुँचने के करीब 3 किलोमीटर पहले पैंता मोड़ के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से उनकी मौत हो गयी. मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच विवेचना में जुटी है.अन्य सम्बंधित खबरें