news-details

बसना : कभी भी गिर सकते हैं सूखे पेड़, सड़क किनारे चल रहे राहगिरों को खतरा

रुपानंद साव, बसना : हरे भरे पेड़ यदि जिंदगी देते हैं तो सूखे पेड़ जान भी ले सकते हैं. बसना शहर में वन विभाग के मेन गेट के बगल लगे पेड़ जर्जर स्थिति में आ गए है. ये पेड़ कभी भी गिरकर रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों व पैदल चलने वालों को अपनी चपेट में ले सकते हैं. इससे बारिश और तेज हवाओं के चलने पर इनके गिरने की आशंका हरदम बनी रहती है. लेकिन इस ओर ना तो वन विभाग बसना और न ही नगर पंचायत बसना ध्यान दे रहा है.

विगत सालभर में बड़ी संख्या में सूखे पेड़ गिरने की घटनाएं हुई है. अभी भी शहर और आसपास के गांवों में बस्ती के बीच और सड़कों के किनारे सूखे पड़े है। तेज अंधड़ , आंधी, बरसात समय में इन सूखे पेड़ो के गिरने का खतरा बढ़ जाता है. बावजूद जिम्मेदार विभाग इन्हें कटवाने ध्यान नहीं दे रहे है। प्रशासन को ऐसे पेड़ों को अविलम्ब काटने में सक्रियता दिखाने की आवश्यकता है.




अन्य सम्बंधित खबरें