news-details

सरायपाली : शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, अब दूसरी लड़की से करने वाला था शादी, आरोपी गिरफ्तार

सरायपाली पुलिस ने कई वर्षों तक युवती का शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सरायपाली थाना में 13 फरवरी को प्रार्थीया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया की ग्राम रिसेकेला निवासी दयानिधि डडसेना को प्रार्थीया जब दसवीं पढ़ रही थी तब से जानती पहचानती है. तब से दयानिधि प्रार्थीया से प्यार करता हूं बोलता रहता था. वर्ष 2021 माह मार्च में दयानिधि बोला कि हम दोनों शादी करेंगे तुम सरायपाली आओ बोला तो प्रार्थीया उसकी बात मान गई और सरायपाली आ गई.

तब दयानिधि प्रार्थीया से कुछ दिन बाद शादी करेंगे कहकर शादी करने का प्रलोभन देकर सरायपाली के अग्रवाल धर्मशाला के पास गली में एक किराया का रूम लेकर रखा था. जहां ले जाकर पहली बार प्रार्थीया के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया, जब भी शादी करने बोलती तो हां शादी करेंगे बोलकर प्रार्थीया के साथ शारीरिक संबंध बनाते रहा.
प्रार्थीया शादी के बाद संबंध बनाएंगे कहकर मना करती थीं तो भरोसा करो शादी तो करना ही है बोलकर जबरन लगातार शारिरिक संबंध बनाता था. सरायपाली में मई 2022 में काम छोड़ने के बाद दयानिधि प्रार्थीया को रायपुर में दोनों रहेंगे और यही काम करेंगे बोल कर ले जाकर देवेंद्र नगर रायपुर में रखा था.

वहां भी शादी करूंगा कह कर प्रार्थीया का शारीरिक शोषण करते रहा है शादी करने के लिए बोलती थी तो प्रार्थीया से झगड़ा करता था. 15 जनवरी 2023 को दयानिधि प्रार्थीया को रायपुर में छोड़ कर अपने घर वापस आ गया उसके बाद किसी अन्य लड़की से शादी करने वाला है, जिसका 14 फरवरी 2023 से शादी चालू है.

दयानिधि प्रार्थीया के साथ शादी करूंगा कहकर शारीरिक शोषण करते रहा है और अभी दूसरा शादी करने वाला है दयानिधि प्रार्थीया के साथ वर्ष 2021 से लगातार पत्नी स्वरूप रखकर शारिरिक संबंध बनाया है और अब प्रार्थीया से शादी ना कर दूसरी लड़की के साथ शादी करने जा रहा है.

रिपोर्ट पर अपराधी के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 66/23 धारा 376(2)(n) भा.द.वि.कायम कर आरोपी की पतासाजी की गई एवं थाना प्रभारी आशीष वासनिक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ मुखबीर लगाकर आरोपी की पतासाजी की गई मुखबिर के बताए स्थान पर हमराह स्टाफ जाकर आरोपी के घर दबिश दिया गया जहाँ एक व्यक्ति मिला, जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दयानिधि डडसेना पिता शिवलाल डडसेना उम्र 26 वर्ष निवासी रिसकेला थाना सरायपाली का रहने वाला बताया.
आरोपी दयानिधि डडसेना को पूछताछ करने पर अपराध करना कुबूल किया. अपहृता का कथन लेने पर आरोपी द्वारा शादी का प्रलोभन देकर कई बार अवैध शारीरिक संबंध बनाना बताए जाने पर आरोपी को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजा गया.

संपूर्ण कार्यवाही में एएसआई सोनचंद डहरिया महिला प्रधान आरक्षक हिमाद्री देवता , आरक्षक योगेंद्र बंजारे , मानवेंद्र ढीढ़ी कमल जांगड़े व समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा.


अन्य सम्बंधित खबरें