news-details

बसना : नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सांकरा में 19 फरवरी को...

मोतियाबिंद का इलाज व निशुल्क चश्मे का वितरण किया जाएगा...

विशाल रक्तदान शिविर का होगा आयोजन...

बसना : कल सांकरा नगर के अटल समरसता भवन में नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री बालाजी हॉस्पिटल रायपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के सहयोग से नर सेवा नारायण सेवा की परिकल्पना को साकार करते हुए बसना विधानसभा के लोगों के सम्पूर्ण उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर, निशुल्क नेत्र जाँच शिविर, विशाल रक्तदान शिविर एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक किया जा रहा है।

सांकरा के अटल समरसता भवन में कल दिनांक 19 फरवरी दिन रविवार को आयोजित शिविर में डॉ. टी. डी. माखीजा (कार्डियोलाजिस्ट), डॉ.अमीन मेमन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डॉ. धनेन्द्र साहू (नस एवं मष्तिष्क रोग विशेषज्ञ), डॉ.ज्योति दुबे (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. कमलेश पटेल (शिशु रोग विशेषज्ञ), डॉ. निखिल श्रीवास्तव (मेडिसिन रोग विशेषज्ञ) उपस्थित रह कर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे।
       
उक्त शिविर में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्री गणेश विनायक आई हास्पिटल रायपुर के चिकित्सक डॉ. आर. के. द्विवेदी एवं डॉ. आदित्य शिवहरें के द्वारा मोतियाबिंद व चश्मे की जांच, आंखों के लालीपन व जलन की समस्या की जांच, आंख संबंधित हर समस्या का निशुल्क इलाज, कान के परदे की जांच, आंखों की एलर्जी की जांच, चश्मे नंबर की जांच, मोतियाबिंद का निशुल्क इलाज आधुनिक मशीनों द्वारा एवं चश्मा वितरण किया जाएगा। एवं बालाजी ब्लड डोनर फाउंडेशन के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। तथा आयुर्वेदिक इलाज के लिए नाड़ी वैद्य विशेषज्ञ मेडिकल आफीसर डॉ. श्रीकांत शर्मा (बी.ए.एम.एस.) के द्वारा सेवाएं प्रदान करते हुए परामर्श व आयुर्वेदिक इलाज एवं दवाइयों का वितरण किया जाएगा।




अन्य सम्बंधित खबरें